11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

1132 रुपए में आएगा अब गैस सिलेंडर, खाते में आएगी 57 रुपए सब्सिडी

हर घर पर हर दिन उपयोग में ली जाने वाली एलपीजी गैस के बढ़ते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।

2 min read
Google source verification
sbsidi.jpg

ब्यावरा. हर घर पर हर दिन उपयोग में ली जाने वाली एलपीजी गैस के बढ़ते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। सालभर में लगभग हर दो-तीन माह में बढ़े भाव के कारण गैस सिलेंडर के दाम आसमां छू रहे हैं। खास बात यह है कि सरकार ने इन सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी लगभग बंद कर दी है। कभी 25 तो अब महज 57 रुपए की सिब्सिडी एक गैस सिलेंडर पर मिलती है।

दरअसल, बीते दिनों फिर से भाव बढ़कर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1132 रुपए हो गई है। सालभर पहले तक इसी समय में यह 780 रुपए में मिला करती थी। फिर धीरे-धीरे बढ़ते हुए यह भार आम जनता पर बढ़ा दिया गया है। जिससे लोग खासे परेशान हैं। डीजल, पेट्रोल से भी ज्यादा जरूरी गैस घरेलू गैस है जिसे मजबूरी में ही सही लेकिन आम आदमी को खरीदना ही पड़ता है। पहले उम्मीद रहती थी कि सिलेंडर महंगा होगा भी तो सब्सिडी मिल जाया करेगी लेकिन हालात ये हैं कि नाम मात्र की सब्सिडी 57 रुपए इन दिनों आम उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं।

उज्ज्वला के सिलेंडर खाली रहे तो 200 रु. की सब्सिडी

सरकार ने गरीब तबके को उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर तो दे दिए लेकिन एक बार दिए जाने के बाद दोबारा सिलेंडर रिफिल होने के लिए पहुंचे ही नहीं। गरीब के बस की नहीं रही कि वे इतना महंगा सिलेंटर रिफिल करा सकें। इसके बाद सरकार ने औपचारिकता करते हुए 1 अगस्त से 200 रुपए सब्सिडी उज्ज्वला कनेक्शन पर करने का फैसला लिया है। इससे पहले तक इन्हें भी महज 25 या 57 रुपए की ही सब्सिडी मिल रही थी। हालांकि काफी दिनों से गरीब जनता ने सिलेंडर रिफिल कराए ही नहीं, ऐसे में यह भी तय नहीं है कि वे इसका लाभ लेंगे भी या नहीं?

भाजपा- केंद्रीय नेतृत्व तक बात पहुंचाएंगेभाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव ने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। जहां तक बात गैस सब्सिडी की है तो यह गलत है, गरीबों के साथ परेशानी तो है। लेकिन हम यह बाद राज्य स्तर और केंद्रीय नेतृत्व तक जरूर पहुंचाएंगे। उन्हें राहत के तौर पर सरकार ने 200 रुपए की सब्सिडी देने की योजना बनाई है। अन्य सुविधा भी गरीब भाई-बहिनों को जरूर मिलेगी। मैं अपने स्तर पर केंद्रीय नेतृत्व तक यह बात जरूर पहुंचाऊंगा।
जानें कब कितने बढ़ गए दाम

तारीख बढ़त दाम

3-8-22............. 1132

6-7-22..............1108

1-6-22............. 1055

22-3-22 ...........1000

1-12-21............. 948

17-8-21...............906

(नोट: भाव 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के)
कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि इस सरकार ने (केंद्र-राज्य) गरीबों के साथ हमेशा से छलावा किया है। कौरी जुमलेबाजी की है। गैस सिलेंडर देने के नाम पर गरीबों से मजाक किया। अब जिम्मेदार बीजेपी नेता बताएं कि 100 रुपए दिहाड़ी पर जाने वाला मजदूर 1132 रुपए का सिलेंडर कैसे रिफिल कराए? ये लोग वोट की राजनीति करते हैं, जनता को वोट समझते हैं, उनके लिए करते कुछ नहीं है, महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।


आम उपभोक्ताओं की सब्सिडी कम-ज्यादा होती रहती है। पहले 25 रुपए हो गई थी, अब 57 मिल रहे हैं। वहीं, उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओं को 200 रु. की सब्सिडी देने के निर्देश शान की और से मिले हैं। साथ ही उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत भी जल्द होना है।

-अ. नईम कुरैशी, डीएसओ, राजगढ़