
राजगढ़/ब्यावरा. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक काले हिरण का शिकार का मामला प्रकाश में आया है। शिकारियों ने हिरण को 200 मीटर दूर से ही फायरिंग कर मार गिराया, काले हिरण के शिकार का मामला प्रकाश में आते ही जिले में हलचल मच गई है।
मृत हिरण को वहीं फेंककर भाग निकले
जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ और कुरावर के बीच चौकी गांव के पास शनिवार दोपहर एक काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। करीब 200 मीटर दूर से फायरिंग कर हिरण को मौत के घाट उतार दिया। हिरण को शिकार कर ले जाते वक्त दो युवकों को ग्रामीणों ने देख लिया, इसके बाद वे मृत हिरण को वहीं फेंककर भाग निकले।
हिरण को कंधे पर रख ले जा रहे थे
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कांकड़ के पास दो युवक काले हिरण को शिकार कर कंधे पर रख ले जा रहे थे। हम लोगों ने उन्हें देखा तो वे उसे वहीं पकड़कर भाग निकले। सूचना के बाद वन विभाग ब्यावरा की टीम, कुरावर पुलिस और डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कुरावर आरएस सक्तावत ने बताया कि काले हिरण का शिकार करते हुए दो युवकों की जानकारी मिली थी। ग्रामीणों का कहना है कि वे मौके से भाग निकले।
बंदूक से फायर
मृत हिरण को वन विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि दोनों युवकों ने चौकी गांव के आस-पास के जंगल क्षेत्र से ही उक्त हिरण का शिकार किया था। 200 मीटर दूर से बंदूक से फायर कर पहले उन्होंने काले हिरण को मारा, फिर उसे लेकर जा रहे थे।
ब्यावरा रेंजर के शिरोमणि मीना ने बताया कि ब्यावरा रेंज में ही वह आता है। वहां जांच करने, मौका मुआयना करने पर पता चला कि उस पर फायरिंग की गई थी। पोस्टमार्टम के लिए हिरण को अस्पताल भेजा गया। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जाता है किसी खाने पीने वाले लोगों ने ही उसका शिकार किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने दो संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
जल्द पकड़ाएंगे शिकारी
हिरण को गोली मारकर मारा गया है। हमारी टीम मौके पर पहुंच गई है। लगभग 200 मीटर दूर से गोली मारी गई है। जल्द ही शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्त में होंगे। दो युवकों का बताया जा है कि वे आए थे और मारकर ले जा रहे थे, बाद में गांव वालों को देखकर भाग निकले।
-एसएच माझी, जिला वन अधिकारी, राजगढ़
Published on:
26 Dec 2021 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
