21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रेक पर लाइव सुसाइड : 100 की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन को पायलट ने रोका, लेकिन बीच में खड़ा युवक बच नहीं पाया

-मक्सी-रुठियाई रेलवे ट्रेक पर इंदौर-कोटा सुपरफॉस्ट के सामने आया युवक-सिंदूरिया के पास रेलवे ट्रेक पर किया suicide, शिनाख्त नहीं हो पाई

2 min read
Google source verification
rail_accident_accident_1.jpg

ब्यावरा.मक्सी-रुठियाई railway track पर ब्यावरा से लगे सिंदूरिया railway station के पास जलालपुरा के पास वाले एरिया में एक युवकी ने इंदौर-कोटा सुपरफॉस्ट के सामने आकर जान दे दी। 35 से 40 वर्षीय युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। कालीपीठ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार इस पूरे वाकये में ट्रेन के pilot ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही सुपरफॉस्ट को दूर से दिखे युवक को देखकर चालक ने रोकने का पूरा प्रयास किया। सामान्य ब्रेक के साथ ही इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन पास आते-आते ट्रेन की रफ्तार 20 की रही, जिससे युवक को टक्कर लग गई और सिर में चोट आने से उसकी जान चली गई। रेलवे पायलट और गार्ड ने दिए अपने अपने मैमो (सूचना-पत्र) में यह जानकारी दी है। बताया जाता है कि युवक जान देने के लिए ही ट्रेक पर खड़ा था। अभी तक न उसकी पहचान उजागर हो पाई है न ही यह पता चल पाया है कि उसने जान क्यों दी? ट्रेन रुकने के बाद पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचित किया, फिर जीआरपी पुलिस पहुंची। थाना क्षेत्र कालीपीठ का होने से वहां की पुलिस ने शव बरामद किया और ब्यावरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। बताया जाता है कि उसे सिर में गंभीर चोट होने के कारण ही मौत हुई है। हादसा जलालपुरा रेलवे अंडरब्रिज से एक किमी ब्यावरा की ओर हुआ। युवक ने खुद ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की।

धोती-कुर्ता पहने युवक की जेब में मिला सिर्फ एक प्याज
पुलिस ने शव का परीक्षण और मौका मुआयना कर अस्पताल पहुंचाया और पंचानामा तैयार किया। कालीपीठ टीआई राघवराम शुक्ला ने बताया कि मौका मुआयना करने पर युवक के पास पहचान की जा सके ऐसी कोई सामग्री नहीं मिल पाई है। जेब में सिर्फ एक प्याज मिला है। संभवत: लू से बचने के लिए यह रखा गया होगा। धोती-कुर्ता पहने हुए युवक के पास कोई सामान नहीं मिला। आस-पास के गांवों में फोटो लेकर पुलिस घूम रही है, ताकि शिनाख्त की जा सके।