24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन हड़पने के लिए मार डाला! जिंदा होकर सगी बहन ने बताई भाई की करतूत

एसपी कार्यालय में सुनाई आपबीती, महिला बोली-साहब...मैं जिंदा हूं भाई ने मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर हड़प ली जमीन

less than 1 minute read
Google source verification
bahan_21jan.png

राजगढ़. जमीन को लेकर कभी भाई-भाई को मार रहा है तो कभी बेटे पिता को मौत के घाट उतार रहे हैं। बीते कुछ महीनों में ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ नया है. यहां एक भाई ने जमीन हड़पने के लिए अपनी सगी बहन को ही मार डाला. इतना ही नहीं बहन की मौत हो जाने के संबंध में फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा डाला. इधर जिस बहन को उसने कागजों में मार डाला, वह जिंदा घूम रही है. बहन को जैसे ही अपने भाई की करतूत पता चली, वह सीधे अधिकारियों के पास जा पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई.

एक कलयुगी भाई ने जिंदा बहन को मृत बताते हुए उसका मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवा लिया. इस प्रमाणपत्र के आधार पर बहन के नाम पर जो जमीन थी वह अपने नाम करवा ली। जब इस बात की जानकारी बहन को लगी तो वह सीधे एसपी कार्यालय पहुंचीं और बोली कि साहब मैं जिंदा हूं, कागजों में मुझे मृत बताकर मेरे नाम पर जो जमीन थी उसे हड़प ली है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले दिलाबरा गांव का है। यहां भंवरी बाई नाम की एक महिला का उसके भाई ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया. इस प्रमाणपत्र के आधार पर उसने बहन की जमीन अपने नाम करवा ली। भंवरी बाई अपने पिता के साथ रहती थीं और पति को भी घर जमाई के रूप में रख रखा था. 2014 में पिता की मृत्यु के बाद मांगीलाल पिता देवीलाल पीड़िता के भाई ने भंवरी बाई का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाते हुए जमीन का नामांरण करवा लिया।