
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन, गुना रोड पर किया चक्काजाम
राजगढ़/ब्यावरा@राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट...
डीजल, टोल टैक्स, थर्ड पार्टी बीमा सहित अन्य तमाम प्रकार की मांगों को लेकर हड़ताल डटे ट्रांसपोर्टरों ने शनिवार को गुना रोड स्थित गुरुद्वारे के सामने फिर लोडेड ट्रक रुकवाए। दोपहर डेढ़ बजे ट्रक ऑपरेटर्स ने चक्काजाम कर दिया और सभी ट्रक वालों से सहयोग की अपील की।
दरअसल, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के तत्वावधान में किए जा रहे चक्काजाम, विरोध प्रदर्शन को पहले दिन मिले मिलेजुले सहयोग के बाद शनिवार को लोकल के तमाम ट्रकों के पहिए थम गए। सभी ऑपरेटर्स ने ट्रक खड़े कर गुना रोड पर विरोध जताया, दोपहर डेढ़ बजे से चक्काजाम किया। लंबी दूरी का माल लेकर दो दिन से चल रहे ट्रक वालों को उन्होंने रोका और समझाइश दी। इस पर तमाम ट्रक वाले भी आसानी से मान गए और चक्काजाम में सहयोग किया। बीच रोड पर किए गए चक्काजाम के दौरान लोकल के तमाम वाहन निकलते रहे, ट्रक वालों ने अपनी व्यापक मांगें शासन से रखीं। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से किसी ने कोई जवाब-तलब अभी तक यूनियन से नहीं किया है। ऐसे में फिलहाल हड़ताल नियमित जारी रहेगी।
...तो आज से परचून, तेल, किराना सब आना बंद!
हर दिन 100 से 150 ट्रक ब्यावरा में इंदौर-भोपाल से आते हैं। शनिवार को कोई भी ट्रक रवाना नहीं हुआ। ऐसे में रूटीन में ट्रांसपोर्ट पर आने वाले उक्त तमाम ट्रक नहीं आएंगे। इससे थोक व्यापारियों का परचून, तेल, किराना, खल-कपास्या, सरिया-सीमेंट इत्यादि रोजमर्रा की सामग्री भी नहीं आ पाएगी। यदि समय रहते हड़ताल खत्म नहीं हुई तो यह परेशानी और भी बढ़ सकती है। हालांकि सब्जी छोटे वाहनों में आती है लेकिन हड़ताल जारी रही तो लंबी दूरी से आने वाली सब्जियां यहां तक नहीं पहुंच पाएंगी।
कोई आश्वासन अभी नहीं मिला
डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए। हमारी तमाम मांगें जायज है और उन्हें मानना ही होगा। अभी तक हमें किसी ओर से कोई आश्वासन नहीं मिल पाया है। हड़ताल सतत जारी रहेगी। हमें ट्रकों के साथ बस वालों का भी सहयोग मिल रहा है।
-रंजीत सलूजा, ट्रांसपोर्टर, ब्यावरा
सौदे कैंसल होने का डर
मंडी में खरीददारी प्रशासन ने ही बंद कर दी है। ट्रक नहीं होने से बाहर माल नहीं भेजा जा सकता। व्यापारियों ने जो सौदे कर लिए हैं, उनके कैंसल होने की आशंका है। हड़ताल से सप्ताहभर पहले से पेंडिंग ऐसे सौदों में कैंसल होने का डर बना हुआ है।
-गिरिश गुप्ता, वरिष्ठ गल्ला, कृषि मंडी, ब्यावरा
हमारी किसी को परवाह नहीं
कानपुर से मुंबई माल लेकर जा रहा हूं, हर बार सरकार तरह-तरह की बातें करती हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता। नाम मात्र के वेतन में हम लोग काम करते हैं, जिसमें भी टोल टैक्स और डीजल के कारण हमें दिक्कत होती है। अब मांगें नहीं मानीं तो हड़ताल जारी रहेगी।
-समीर खान, ट्रक चालक, प्रतापगढ़
Published on:
22 Jul 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
