19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी जिलों में गल्र्स कॉलेज हैं, तो राजगढ़ में क्यों नहीं!

सभी जिलों में गल्र्स कॉलेज हैं, तो राजगढ़ में क्यों नहीं!

2 min read
Google source verification
rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, today news, mp news, school, university,

सभी जिलों में गल्र्स कॉलेज हैं, तो राजगढ़ में क्यों नहीं!

राजगढ़. जिले में पूर्व में संचालित कन्या महाविद्यालय को बंद कर दिया गया था। जो आज तक शुरू नहीं हो सकता। कई बार कन्या महाविद्यालय को खोले जाने के कयास लगाए गए, लेकिन समस्या का हल नहीं निकला।
ऐसे में कई बार कन्या महाविद्यालय को खोले जाने की मांग उठती रही हैं। एक बार फिर एनएसयूआई द्वारा जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय को खोले जाने की आवाज एनएसयूआई ने उठाई गई और मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचाकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष राहुल दांगी ने बताया कि जब हर जिले में गल्र्स कॉलेज है, तो फिर राजगढ़ में क्यों नहीं हैं। जो कॉलेज था उसे क्यों बंद कराया गया। बेटी बचाओ जैसा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यहां इस अभियान को लेकर कोई ध्यान नहीं हैं।

कॉलेज खुलने से बढेगी सीटें
कन्या महाविद्यालय की शुरुआत होने से कई विषयों की सीटें बढ़ेगी। जिससे ऐसे छात्र-छात्राएं जो सीमित सीटे होने के चलते नियमित महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाते, वे भी प्रवेश ले सकेंगे। वही कई ऐसी छात्राएं जिनके माता-पिता किसी संकोच में अपनी बेटियों को पीजी कॉलेज में प्रवेश नहीं दिलाते, उन छात्राओं को भी लाभ होगा और वे कन्या महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेगी।

विद्यार्थियों को मताधिकार का समझाया महत्व
वहीं पचोर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के शासकीय कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित गोष्ठी को डॉ. रेखा श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप गर्ग, रमाकांत शर्मा, राम धाकड़ ने मताधिकार को लेकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इसी दौरान छात्रों को मतदाता एप एवं स्वच्छता सर्वेक्षण एप डाउनलोड कर इसके बारे में समझाया गया। साथ ही अनिवार्य रुप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

निकाली जनजागृति रैली
दूसरी तरफ जीरापुर के बालिका संरक्षण, जन जागरण अभियान के तहत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जो उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होकर निकली। इस दौरान छात्रा बेनर पोस्टर और स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर बालिका संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करते चल रहे थे। रैली में मास्टर ट्रेनर कृष्णा द्विवेदी, प्राचार्य जीपी चढार, अनिल पुष्पद, राजेन्द्र व्यास, गोर्वधनसिंह वर्मा, राकेश भावसार, गोर्वधनलाल वर्मा, कल्पना गुर्जर सहित स्कूली छात्र शामिल हुए।