21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनदेखी ऐसी की कुछ ही समय में छिन गई जनसुविधा केन्द्र की सुविधा

छह हजार की आबादी के लिए नगर निगम ने बनाया था जनसुविधा केंद्र

2 min read
Google source verification
jan suvidha

अनदेखी ऐसी की कुछ ही समय में छिन गई जनसुविधा केन्द्र की सुविधा

भोपाल/कोलार. स्व'छता अभियान के जरिये खुले में शौच को रोकने के लिए लाखों रुपए खर्च कर जनसुविधा केंद्र तो बनाया गया है, पर नगर निगम की अनदेखी के कारण ये सुविधा छिन गई है। वार्ड 83 के अंतर्गत आने वाले बांसखेड़ी में तकरीबन छह हजार की आबादी के लिए नगर निगम ने जनसुविधा केंद्र बनाया था।

इसके निर्माण पर लाखों रुपए भी खर्च किए गए, पर मेन्टनेंस के अभाव में ये जनसुविधा केंद्र कुछ ही बरस में बदहाल हो गया है। मेन्टेनेंस के नाम पर कुछ दिन महीने पहले यहां नगर निगम द्वारा मरम्मत कार्य करवाया गया, पर ये भी बेकार ही साबित हुआ। मरम्मत पर नगर निगम ने ढाई लाख रुपए खर्च किए हैं। इसके बावजूद इस जनसुविधा केंद्र का फायदा रहवासियों को नहीं मिल रहा है।

नहीं खुल सका ताला
मेन्टेनेंस के नाम पर नगर निगम ने जनसुविधा केंद्र पर ढाई लाख रुपए खर्च किए हैं, पर इसका ताला नहीं खुल सका है। जनसुविधा केंद्र नहीं होने से रहवासियों को खासी दिक्कत हो रही है। सूत्रों की मानें तो मरम्मत कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण ऐसे स्थिति बनी है। नगर निगम अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

जनसुविधा केंद्र के जर्जर होने पर नगर निगम ने इसकी मरम्मत कराई थी। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसकी सुविधा स्थानीय रहवासियों को नहीं मिल पा रही है और यहां महीनों से ताला लगा हुआ है।
मनफूल मीणा, पार्षद, वार्ड 83

टंकी फुटी होने के कारण 6 माह तक बंद रहा जन सुविधा केन्द्र
कोलार रोड स्थित गेंहूखेड़ा चौराहे के समीप कुछ समय पहले ही जनसुविधा का निर्माण करवाया गया था। लेकिन काम पूरा होने के 6 माह बाद भी यह जनसुविधा केन्द्र जनता के उपयोग हेतु शुरू नहीं किया गया। बताया जाता है कि पानी की टंकी फुटी होने के कारण जनसुविधा केन्द्र का संचालन शुरू नहीं किया जा सका। रहवासियों की सूचना पर जिम्मेदारों द्वारा कुछ समय पहले ही यहां नई पानी की टंकी रखवाकर जनसुविधा केन्द्र को जनता के लिए शुरू करवाया गया।