24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहगढ़ अस्पताल होगा 100 बिस्तर का, ब्यावरा में चिकित्सकों को मिलेंगे सरकारी आवास

तीन करोड़ आठ लाख की लागत से बनेंगे ब्यावरा में 18 क्वार्टर

2 min read
Google source verification
rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, district hospital, rajgarh hospital, cmho, narsingarh,

नरसिंहगढ़ अस्पताल होगा 100 बिस्तर का, ब्यावरा में चिकित्सकों को मिलेंगे सरकारी आवास

राजगढ़। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर सीएमएचओ अनुसूया गवली लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में अब जिला चिकित्सालय के साथ ही ब्यावरा, नरसिंहगढ़ और सुठालिया जैसे अस्पतालों को और बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपए के नए काम जारी हो रहे है। जिसमें खासकर नरसिंहगढ़ अस्पताल का अन्नयन शामिल है। जहां नरसिंहगढ़ अस्पताल को अब १०० बिस्तर का करने के लिए शासन से मांगे गए प्रस्ताव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।

इससे नरसिंहगढ़ के अलावा आसपास के कई मरीजों को लाभ मिलेगा। जबकि ब्यावरा सिविल अस्पताल के चिकित्सक जो अभी तक किराए के मकानों में रह रहे थे। उन्हें भी अब अस्पताल परिसर में ही सरकारी आवास की सुविधा मिलेगी। जिसमें १८ नए क्वार्टरों को तीन करोड़ आठ लाख की लागत से बनाया जा रहा है। शीघ्र ही इसके टेंडर जारी होंगे। इनमें छह क्वार्टर एफ साइज, छह जी साइज और छह एच साइज के होंगे।

विद्युत व्यवस्था संवारने आए नए जनरेटर-
राजगढ़, ब्यावरा सहित सुठालिया जैसे अस्पतालों में बिजली कटौती के दौरान कई बार जनरेटर लोड नहीं ले पाते थे। ऐसे में राजगढ़ में २००, ब्यावरा में १०० और सुठालिया में ५० केवी के जनरेटर लगाए जा रहे है। वहीं सुठालिया में दस केवीए का सोलर सिस्टम भी लगाया जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो ऐसे सोलर सिस्टम जिले के अन्य अस्पतालों में भी लगाए जाएंगे।

किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण-
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में संचालित हो रही ओटी को और बेहतर किया जाए। इसके लिए गुरुवार को सीएमएचओ अनुसूया गवली ओटी का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां कई तरह की और व्यवस्थाएं की। स्टाफ को मरीजों को उचित व्यवहार करने के लिए कहा। साथ ही स्टाफ को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए जहां लगातार चिकित्सकों को लाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। वहीं सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है। नरसिंहगढ़ अस्पताल को १०० बिस्तर करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
अनुसूया गवली, सीएमएचओ राजगढ़