
कन्या शाला से 100 मीटर दूर शराब ठेका
ब्यावरा. शहर और ब्लॉक के सबसे बड़े कन्या शाला स्कूल से महज 100 से लगभग 150 मीटर की दूरी पर संचालित शराब ठेका आमजनों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां आए दिन नशेडिय़ों की भीड़ लगी रहती है। अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री का नियम यहां लागू होगा या ठेकेदार का रसूख हावी रहेगा। मुख्यमंत्री ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों के 100 मीटर दायरे में नशीली सामग्री बेचने वाली कोई दुकान नहीं रहनी चाहिए। अब जनता को यही आस है कि उनका नियम सब जगह समान रूप से लागू होगा? दरअसल, ओल्ड एबी रोड पर कन्याशाला स्कूल के सामने वाले लेन में शराब ठेके की दुकान स्थित है। यहां से न सिर्फ पहली से 12वीं तक की छात्राओं का आना-जाना है, बल्कि विभिन्न सामाजिक आयोजन भी यहीं होते हैं। सामने ही अग्रवाल समाज की धर्मशाला है, शादी-ब्याह, धार्मिक आयोजन होते हैं। महिलाओं, पुरुषों के साथ ही बुजुर्गों का आना-जाना भी ठेके के बाहर रहता है।
यहां सरेआम खुले में बैठकर लोग शराब पीते हैं और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है बदमाश छात्राओं, महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं, जिन पर किसी का कोई अंकुश नहीं है। उक्त ठेके को लेकर हमेशा से आवाज उठाई गई, विरोध हुए, समाज के लोगों ने विरोध जताया, लेकिन उनकी आवाज दबा दी गई। नियमों में उलझाकर और ठेकेदार के प्रभाव में आकर मामला टलता रहा। इसी कारण आज दिनांक तक शहरी क्षेत्र में भी शा. कन्याशाला के पास से वह ठेका हटना तो दूर दूसरी जगह शिफ्ट तक नहीं हो पाया।
रसूख-नेतागिरी से बचते हैं शराब ठेकेदार
कई दुकानें नियम विरुद्ध संचालित हैं, जिनमें प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाता। ब्यावरा में मुख्य एबी रोड पर शहरी क्षेत्र में अग्रवाल समाज धर्मशाला के ठीक सामने और कन्याशाला हायर सेकंडरी स्कूल से कुछ कदम दूर स्थित शराब दुकान पर कार्रवाई हर बार ठेकेदार की रसूख और राजनीतिक संरक्षण के कारण टल जाती है। हालांकि उसमें हर बार आबकारी अधिनियम के नियमों का हवाला देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में जिलेभर में यह कार्रवाई की जा रही है। गुटखा, तंबाकू इत्यादि के अलावा भी यदि शराब की दुकान भी नियम विरुद्ध संचालित होगी तो हम निश्चित ही उस पर भी कार्रवाई करेंगे।
-मनकामना प्रसाद, एडीशनल एसपी, राजगढ़।
शासन से निर्देश मिले हैं कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में नशीली सामग्री की दुकान, इत्यादि नहीं रहेंगे। मैं दिखवा लेता हूं। हमारी एक विशेष टीम इसी पर काम कर रही है। यदि ब्यावरा का ठेका ऐसी जगह होगा तो उसकी जांच कराएंगे, जरूरत पड़ी तो हटवाएंगे।
-हर्ष दीक्षित, कलेक्टर, राजगढ़
Published on:
12 Nov 2022 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
