
rajgarh lok sabha seat
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक मध्यप्रदेश में 4 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे और अगर राजगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो राजगढ़ में तीसरे चरण में चुनाव होंगे।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक राजगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा ने इस बार रोडमल नागर को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने राजगढ़ सीट पर अभी अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : भोपाल लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल
मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा और इन सभी तारीखों पर प्रदेश की अलग अलग सीटों पर वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : भिंड लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल
Published on:
16 Mar 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
