
Education system, waste, teacher
राजगढ़. शासन के नियमों के अनुसार भले ही प्रतिनियुक्ति का समय निर्धारित कर रखा हो, लेकिन निर्धारित समय से सालों ज्यादा अपनी सेवाएं देने वाले जनशिक्षकों व बीएसी को आखिरकार सोमवार को हटा दिया गया है।
हालांकि अभी भी कुछ ऐसे जनशिक्षक अंगद की तरह पैर जमाकर बैठे है। जिन्होंने न्यायालय की शरण ली थी। उनके संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। हाल ही में हुए आदेश के दौरान जिले के ६८ जनशिक्षक और ९ बीएसी को हटाते हुए उन्हें डीईओ में ज्वाइनिंग देते हुए अपनी मूल संस्थाओं में जाने के लिए लिखा गया है। जिन जनशिक्षकों को हटाया गया है। उनमें किसी एक ब्लाक के न होकर सभी ब्लाकों के जनशिक्षक शामिल है।
अब बनेगी समस्या
लंबे समय से जनशिक्षक के पद पर काम करने वाले शिक्षकों को आरटीई के नियमों के अनुसार उन्हीं स्कूलों में भेजा जाएगा। जहां बच्चों की संख्या की तुलना में शिक्षकों की कमी होगी और वहां संबंधित विषय के शिक्षक की जरूरत को भी ध्यान में रखा जाएगा। ऐसे में जनशिक्षकों को दूरदराज गांवों में पदस्थापना दी जा सकती है।
कहां से किनको वापस पहुंचाया स्कूल
राजगढ़: सौरभ दुबे, विष्णु प्रसाद सोनी, कौशल प्रसाद राव, मांगीलाल कुंभकार, रवि शर्मा, दिलीप परमार, रामनिवास पिपलोटिया, रामबाबू साहू, राकेश शर्मा, भानू प्रकाश गौर, अशोक कुमार।
ब्यावरा: पूनम मालवीय, दिनेश धनगर, जगन्नाथसिंह लोधी।
नरसिंहगढ़: नरेश सक्सेना, भानू प्रकाश शर्मा, राकेश जैन, किरण वाचले, दिनदयाल जाट, सुआलाल जाट, महेन्द्र शर्मा, इरफान बेग, प्रेमसिंह ठाकुर, राजेश यादव, चुन्नीलाल दायमा, श्यामलाल चौधरी, रामबाबू सक्सेना, ओमप्रकाश, सुरेश यादव, विजेन्द्र देरवाल, मनोज सक्सेना, अमित भानेरिया।
खिलचीपुर: कालूराम उपाध्याय, राजाराम मालवीय, सुनील परमार, छोटूलाल, विश्वनाथ सिंह, रामकिशन, हजारी लाल दांगी, अनिल जाटव, संजय सौलंकी, राधेश्याम दांगी, गोवर्धन दांगी, अनिता पंचोली, अमृत लाल सेन।
जीरापुर: कमलेश पाटीदार, जुनैद अहमद, लक्ष्मीनारायण मंडलोई, जगदीश वर्मा, दुर्गाप्रसाद मालवीय, जगदीश पालीवाल, महेशचंद्रनाथ, ओमप्रकाश गुप्ता, महेशकुमार स्वर्णकार, रामप्रसाद राठौर, कन्हैयालाल वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, रामचरण दांगी।
सारंगपुर: मनीष शर्मा, लक्ष्मी नारायण नागर, प्रदीप सोमतिया, गोवर्धन भिलाला, हरिसिंह चौहान, देवकिशन लववंशी, सुरेश भिलाला, रघुनाथ नागर, गोपाल मालवीय।
ब्लाक बीएसी
राजगढ़ भूपेन्द्र हाड़ा
ब्यावरा एमके शुक्ला
नरसिंहगढ़ नानकराम यादव, नरेन्द्र मिश्रा
सारंगपुर पीसी रावतिया, नारायणसिंह
जीरापुर जगदीश वर्मा, फूलसिह वर्मा, कैलाश मालवीय
फिलहाल जिन जनशिक्षकों और बीएसी को हटाया गया है। उन्हें डीईओ कार्यालय में ज्वाइनिंग देने के लिए कहा गया है। वहां से अन्य स्कूलों में उन्हें भेजा जाएगा। कुछ जनशिक्षक रह गए है। जिनके न्यायालय में प्रकरण थे। उनको लेकर भी शासन से मत मांगा गया है। शीघ्र ही उस दिशा में भी काम किया जाएगा। क्योंकि न्यायालय के आदेश भी हमें मानना है और शासन की गाइडलाइन को भी देखना है।
- केके नागर, डीपीसी राजगढ़
Published on:
06 Mar 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
