
Rajgarh People's representative during Bhumi Pujan
राजगढ़. हाल ही में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों की दुकानें टूटीं, जो लाखों की थीं। लेकिन ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा, जिसको हम रोजगार से दोबारा नहीं जोड़ पाएं। हर व्यक्ति को रोजगार से जोडऩे के लिए जो दुकानें टूटी हैं अब उन्हें हम लाखों की जगह करोड़ों का बना कर देंगे। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने अस्पताल में बनाए जा रहे नए सरकारी भवन के भूमिपूजन के दौरान कही। उन्होंने कहा जिले में हर महीने करोड़ों रुपए के कार्यों के भूमिपूजन और निर्माण कार्य हो रहे हैं। अगले माह भी कुछ न कुछ होगा जिले में विकास को लेकर हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जितने काम सालों में नहीं हुए हमारी सरकार ने एक साल में कर दिए। मंत्री ने कहा मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है।
भवन निर्माण के लिए भी बहुत जल्द काम शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि पुराने बस स्टैंड पर जिन लोगों की दुकान हैं टूटी हैं उनमें से कुछ लोग प्रभारी मंत्री से मिलने गए थे और उनका जो रोजगार बंद हुआ है। उसको लेकर उन्होंने मांग भी की। इसी बात को लेकर प्रभारी मंत्री ने मंच से यह बात दोहराई। दुकानों के निर्माण के लिए पूरी डीपीआर तैयार हो चुका है। इसके लिए नजूल की एनओसी की जरूरत है। वह भी इस माह पूरी हो जाएगी। अगले माह से कोशिश होगी कि जल्द से जल्द उन दुकानों का निर्माण शुरू कराया जाए। यहां मुबारक खान ने एक विशेष जाति के काम न करने को लेकर आरोप भी लगाए। हालांकि उनके आरोपों को भी सिरे से नकारते हुए विधायक ने कहा उनका व्यक्तिगत काम हो सकता है। हर जाति और हर वर्ग के विकास को लेकर सरकार काम कर रही है।
डॉक्टरों को परिसर ्रमें ही मिलेंगे भवन
भूमिपूजन के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि जिले में डॉक्टरों की कमी है। उसमें बहुत हद तक स्थानीय सुविधा का असर भी होता है। डॉक्टरों को रहने के लिए भवन होंगे और अच्छा वातावरण मिलेगा तो वह यहां आएंगे। उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्षो से जर्जर भवनों में रह रहे कर्मचारियों को अब बेहतर भवन हमारी सरकार बना कर देगी। वहीं विधायक बापूसिंह तंवर ने कहा कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र में काम किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र कि यदि बात करें तो हाल ही में खिलचीपुर में 4 दिन पूर्व ही अतिरिक्त भवनों का भूमिपूजन किया गया और अब यह कर्मचारियों और डॉक्टरों के लिए 30 भवन बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर निधि निवेदिता और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे।
Published on:
10 Feb 2020 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
