16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, नौ घायल

भोजपुर थानान्तर्गत आने वाले कलीखेड़ा गांव में स्थित एक कुएं को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। लंबे समय से चल रहे इस विवाद में

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Dec 29, 2016

rajgarh

rajgarh


खिलचीपुर
. भोजपुर थानान्तर्गत आने वाले कलीखेड़ा गांव में स्थित एक कुएं को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। लंबे समय से चल रहे इस विवाद में गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। जहां 50 वर्षीय एक वृद्ध की धारदार हथियारों से हमलावरों ने हत्या कर दी। वहीं मृतक के परिवार वाले ने नौ लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जिनका उपचार खिलचीपुर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कलीखेड़ा में एक खेत पर कुंआ बनाने को लेकर देवीलाल तंवर और बंशीलाल तंवर के बीच विवाद चल रहा है। गुरुवार को देवीलाल के दो पुत्र रतनलाल और शिवसिंह राजगढ़ परीक्षा देने के लिए गांव से निकले थे। रास्ते में कुएं की बात को लेकर दूसरे पक्ष के बंशीलाल और उसके परिजनों ने दोनों को रोका और मारपीट की। विवाद की जानकारी लगाने के बाद दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी बची बंशीलाल के परिवार को करीब 15 लोगों ने हथियारों से लैस होकर देवीलाल तवंर के परिवार पर हमला बोल दिया।

धारदार हथियारों से किए गए हमले में देवीलाल की मौत हो गई। जबकि अन्य परिजन गुलाबबाई,शकंरलाल, लीलाबाई, पानीबाई, बालचन्दर, मांगीबाई और शिवसिंह सहित परिवार के नौ लोग घायल हुए है। घटना की जानकरी के बाद भोजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया। जबकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही बंशीलाल के सभी परिजन वहां से फरार हो गए।

कलीखेड़ा गंाव में दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें एक की जान चली गई जबकि करीब दस लोग घायल है। हम आरोपी की तलाश कर रहे है। गांव में ही है। फिलहाल सभी फरार है।
पी एस परमार, थाना प्रभारी भोजपुर

ये भी पढ़ें

image