24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: युवाओं को मिले रोजगार के अवसर, क्षेत्र में इंडस्ट्री विकसित की जाए

biaora vidhan sabha पीजी कॉलेज में पत्रिका ने किया आयोजन, युवाओं ने बेबाकी से रखी अपनी बात...>

2 min read
Google source verification
biora.png

ब्यावरा पीजी कॉलेज में यूथ वाइस कार्यक्रम का आयोजन।

ब्यावरा विधानसभा चुनावों में मतदान और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने बुधवार को स्थानीय शासकीय कॉलेज के युवाओं ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखी। पत्रिका के कार्यक्रम यूथ वॉयस का हिस्सा बनकर युवाओं ने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर काम करने वाला ही हमारा नेता है। इस दौरान उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। दोपहर करीब एक बजे कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में युवा जुटे, पत्रिका अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने कहा कि हमारा नेता ऐसा होना चाहिए कि जो चुनाव के दौरान हाथ जोड़कर विनम्रता रखता है वह हर समय रखे। यानी ऐसा न हो कि जीतने के बाद बदल जाए और ध्यान ही न दे।

ब्यावरा क्षेत्र में सर्वाधिक आवश्यकता इंडस्ट्रीज की है, ऐसे में इंडस्ट्री विकसित करने के लिए थोड़े प्रयास किए जाने चाहिए। युवाओं को रोजगार के साथ ही अन्य नौकरी के अवसर मिलने चाहिए। ब्यावरा में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने वाले जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को मौका मिलना चाहिए। जिले के साथ ही प्रदेश सरकार में जिनकी भी सरकार बनें उनसे आह्वान किया है कि युवाओं को केंद्र में रखकर ही रणनीति बनाएं, तब जाकर लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देना कारगर साबित हो पाएगा।

रोजगार मुहैया कराया जाना चाहिए

जितने समय के लिए हम नेता चुनते हैं वे पूरे समय एक जैसे रहें, ऐसा नहीं कि बाद में बदल जाए। साथ ही युवाओं को मौका मिलना चाहिए, उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाना चाहिए। हमारी पसंद ऐसे ही जनप्रतिनिधि होंगे जो युवाओं के लिए कार्य करें।
संगीता विश्वकर्मा, छात्रा, ब्यावरा

नई पीढ़ी को मौका देना चाहिए

ब्यावरा क्षेत्र में कई स्थानीय मुद्दे हैं, हमारे कॉलेज का ग्राउंड भी बुरी तरह से खराब है। जहां छात्रों को परेशानी होती है, इन पर ध्यान देने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए। साथ ही राजनीतिक के क्षेत्र में नई पीढ़ी को भी मौका दिया जाना चाहिए।
दीपाली केलवा, छात्रा, ब्यावरा

बाद में नेताजी हमें भूल जाए

यह मेरा पहला वोट है और इसे मैं सोच- समझकर काम लेना चाहता हूं। ऐसा नेता हो जो विकास कार्य प्रॉपर करे। ब्यावरा में इतनी दित्कतें हैं, सब जानते भी हैं लेकिन उन पर नियमानुसार काम किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं कि बाद नेताजी हमें ही न भूल जाएं।
महिपाल झाला छात्र, ब्यावरा

लोगों की दिक्कतों पर ध्यान दें

कई मुद्दों पर काम करने की जरूरत है। ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कराया जाए। हर दिन लोग परेशान होते हैं, उनकी दिक्कतों पर ध्यान देना चाहिए। ब्यावरा के साथ ही जिले की सभी समस्याओं पर चुने हुए जिम्मेदारों का फोकस होना चाहिए।
अशोक कुमार, छात्र, ब्यावरा