परिचालक डिक्की में सामान रखने के लिए जैसे ही नीचे आया। पास में बिना नम्बर की खड़ी बोलेरो गाड़ी में सवार करीब 9-10 जनों ने परिचालक हबीब पुत्र रेशमखान निवासी पनासर भणियाणा को जबरदस्ती बोलेरों में डाल कर हरसाणी रोड की तरफ भाग गए।
वहां पर बोलेरों में सवार लोगों ने परिचालक के साथ लकड़ी व लोहे के सरियों से मारपीट की। जिससे उसके मुंह, सिर प पावों में गंभीर चौटे आई। जिसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी।