20 साल की गारंटी 5 साल में रोड बर्बाद
ब्यावरा-देवास फोरलेन मार्ग की 20 साल की गारंटी है। लेकिन अब पांच साल में ही मार्ग खस्ताहाल होने लगा है। मार्ग का निर्माण साल-2020 में पूरा हुआ लेकिन निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण ही अब मार्ग की हालत खराब होने लगी है। ब्यावरा से लेकर पचोर और सारंगपुर तक सबसे अधिक परेशानी हो रही है। साथ ही दूधी नदी पुल पर भी मार्ग की हालत खराब होने लगी थी। निर्माण के दौरान कई अन्य खामियां भी रखी गई। जिसके कारण अब खस्ताहाल होता फोरलेन मार्ग वाहन चालकों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण हो रहे हादसे
हाइवे की खराब हालत को देखते हुए बीते कुछ हफ्तों से मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया है। हालांकि इसके पहले भी कई बार मार्ग की मरमत कराई गई, लेकिन हर बार लीपापोती हुई। इस बार जरूर मरमत थोड़ी ढंग से की जा रही है। करीब एक महीने से मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। लेकिन मरमत कार्य के दौरान काफी लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। इस मामले में एनएचआई के रीजनल मैनेजर देवांश नुवल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गारंटी पीरियड में संबंधित निर्माण एजेंसी को ही मार्ग की मरम्मत करनी है। हां उक्त मार्ग की मरमत चल रही है। यदि मरमत के दौरान कोई लापरवाही बरती जा रही है तो दिखवाकर निर्देशित करता हूं।