script20 साल की गारंटी वाला ये फोरलेन 5 साल में ही हुआ बर्बाद… | mp news Beawara-Dewas four-lane with a 20-year guarantee was ruined in just 5 years | Patrika News
राजगढ़

20 साल की गारंटी वाला ये फोरलेन 5 साल में ही हुआ बर्बाद…

mp news: फोरलेन के मेंटेनेंस में हर बार की गई लापरवाही, अब फिर से की जा रही मरम्मत..।

राजगढ़May 15, 2025 / 10:26 pm

Shailendra Sharma

rajgarh
mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में 1897 करोड़ की लागत से बना ब्यावरा -देवास फोरलेन हाइवे अब जर्जर और खस्ताहाल होने लगा है। ब्यावरा से पचोर और सारंगपुर के बीच कई जगह मार्ग में सीमेंट- कंक्रीट निकलने के साथ ही दरारें पड़ रही हैं। हालांकि संबंधित जिमेदार मार्ग का मेंटेनेंस करा रहे हैं। लेकिन हर बार मरमत कार्य में लापरवाही के कारण कुछ दिन बाद फिर से वही स्थिति बन जाती है।

20 साल की गारंटी 5 साल में रोड बर्बाद

ब्यावरा-देवास फोरलेन मार्ग की 20 साल की गारंटी है। लेकिन अब पांच साल में ही मार्ग खस्ताहाल होने लगा है। मार्ग का निर्माण साल-2020 में पूरा हुआ लेकिन निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण ही अब मार्ग की हालत खराब होने लगी है। ब्यावरा से लेकर पचोर और सारंगपुर तक सबसे अधिक परेशानी हो रही है। साथ ही दूधी नदी पुल पर भी मार्ग की हालत खराब होने लगी थी। निर्माण के दौरान कई अन्य खामियां भी रखी गई। जिसके कारण अब खस्ताहाल होता फोरलेन मार्ग वाहन चालकों के लिए परेशानी बनता जा रहा है।
यह भी पढ़ें

भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..


मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण हो रहे हादसे

हाइवे की खराब हालत को देखते हुए बीते कुछ हफ्तों से मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया है। हालांकि इसके पहले भी कई बार मार्ग की मरमत कराई गई, लेकिन हर बार लीपापोती हुई। इस बार जरूर मरमत थोड़ी ढंग से की जा रही है। करीब एक महीने से मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। लेकिन मरमत कार्य के दौरान काफी लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। इस मामले में एनएचआई के रीजनल मैनेजर देवांश नुवल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गारंटी पीरियड में संबंधित निर्माण एजेंसी को ही मार्ग की मरम्मत करनी है। हां उक्त मार्ग की मरमत चल रही है। यदि मरमत के दौरान कोई लापरवाही बरती जा रही है तो दिखवाकर निर्देशित करता हूं।

Hindi News / Rajgarh / 20 साल की गारंटी वाला ये फोरलेन 5 साल में ही हुआ बर्बाद…

ट्रेंडिंग वीडियो