27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो आवारा सांड की लड़ाई में गई राहगीर की जान, VIDEO

MP NEWS: नरसिंहगढ़ में बीच बाजार लड़े आवारा मवेशी, एक की मौत, एक घायल...

2 min read
Google source verification
rajgarh bull

MP NEWS: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बीच बाजार रविवार शाम को हुई एक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। घटना नरसिंहगढ़ के दीनाजी चौराहे की है जहां दो आवारा मवेशी (सांड) की लड़ाई में एक शख्स की जान चली गई वहीं एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है।

देखें वीडियो-

आवारा सांडों की लड़ाई में गई जान

घटना नरसिंहगढ़ के दीनाजी चौराहा क्षेत्र की है जहां रविवार देर शाम बीच बाजार लड़ रहे आवारा मवेशियों (सांड) ने दो राहगीरों को रौंद दिया। दोनों राहगीर रोड से पैदल आ रहे थे तभी पीछे से आवारा सांड तेजी से लड़ते हुए आए और दोनों को हवा में उछालकर रौंदते हुए निकल गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को उठाया और अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को भोपाल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के साथ पत्नी का अश्लील फोटो बनाकर पति को भेजा और फिर….

भोपाल में इलाज के दौरान मौत

घटना के बाद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया था जहां से दोनों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल में इलाज के दौरान एक राहगीर नाम रमेश भावसार उम्र 60 साल निवासी नरसिंहगढ़ की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उनका इलाज किया जा रहा है। घटना से लोगों में खासा आक्रोश है उनका कहना है कि नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते शहर में आवारा मवेशी घूमते नजर आते हैं। आए दिन बाजार में सांड लड़ते हैं जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं, कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और अब एक व्यक्ति की जान चली गई है।

यह भी पढ़ें- शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के वक्त हादसे में घायल मासूम बच्ची की मौत…