
एमपी की महिलाओं की ऐसी जिद गोबर से बना डाला 'काला सोना'
राजगढ़/ब्यावरा. कहते हैं कुछ कर दिखाने का जज्बा हो, जिद हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता, क्या कुछ नहीं बदला जा सकता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गांवों की महिलाओं ने। वेस्ट होने वाले मवेशियों के गोबर से उक्त महिलाओं ने काला सोना (जैविक खाद) निर्मित कर आत्मनिर्भरता की और कदम बढ़ाए हैं।
गांव की महिलाओं ने गोबर से बनाया खाद
ब्यावरा से लगे गांव बहादुरपुरा, पगारा और भूरा की महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया। स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) से मिले डेयरी प्रबंधन और जैविक खाद निर्माण से उन्होंने जीवन बदल डाला। इसके लिए आरसेटी की ओर से 10 दिनी प्रशिक्षण उन्हें दिया गया। समापन पर तीनों गांवों की करीब 55 महिलाओं ने जैविक खाद निर्माण शुरू कर आजीविका में आत्मनिर्भरता की और कदम रखा।
आत्मनिर्भर बनने की दी प्रेरणा
भूरा गांव में 18 दिसंबर से शुरू हुए प्रशिक्षण के समापन पर प्रभारी कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत प्रीति यादव ने महिलाओं से बात कीं।उनकी जिज्ञासा और काम के प्रति लगन उन्हें भाया। मप्र-डे ग्रामीण राज्य आजीविका मिशन डीपीएम संजय सक्सेना ने ग्राम संगठन भूरा की व्यावसायिक गतिविधियों को आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद अब यह और निखरेगा। ब्यावरा ब्लॉक प्रबंधक अर्जुन सिंह परमार ने क्षेत्र में मिशन की गतिविधियों की जानकारी दीं। सेंस अभियान प्रभारी के. के. नागर ने नव-मतदाताओं को वोट का महत्व समझाने के साथ ही सभी को आत्मनिर्भरता की प्रेरणा दी।
वित्तीय सहायता की भी सौगात
आखिर में प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र भी बांटे गए। कार्यक्रम में मिशन जिला प्रबंधक आशीष कौशिक, एसडीएम जूही गर्ग, आरसेटी फैकल्टी व प्रशिक्षण समंवयक सत्येंद्र जैन, अंकिता सांकवा सहित ग्राम पंचायत स्टॉफ और ग्रामीण मौजूद रहा। इस दौरान समूहों को वित्तीय सहायता देने वाले मप्र ग्रामीण बैंक की ब्यावरा व पड़ोनिया शाखा प्रबंधक दुर्गेश राठौर, सोनू मीणा ने आर्थिक गतिविधियों पर संतोष जताया और इन्हें अधिक ऋण उपलब्ध कराने की बात कही।
एसडीएम ने जानीं महिलाओं की लगन
प्रशिक्षु महिलाओं की हौसला अफजाही के लिए मौके पर एसडीएम जूही गर्ग भी पहुंची। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम देख वे भी प्रभावित हुईं। प्रशिक्षुओं की हाजिर जवाबी पर कहा कि प्रशिक्षण में मिली जानकारी का उपयोग करें और इसे व्यवसाय बनाएं, काफी फायदा आपको मिलेगा। गर्ग ने गांव में महिलाओं ने ट्रेनिंग के बाद वर्मी कॉम्पोस्ट निर्माण गतिविधियों का जायजा भी लिया। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
Published on:
29 Dec 2021 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
