
राजगढ़ शहर में दिव्य श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 19 अगस्त से 23 अगस्त तक ब्यावरा रोड पर टोल टैक्स के पास किया जा रहा है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पांच दिनों तक अपने ही अंदाज में शिव-प्रसंग सुनाएंगे। बीते एक माह से लगातार कथा स्थल पर विभिन्न तैयारियां की जा रही है। जिसमें वाटरप्रूफ पंडाल के साथ ही सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। कथा स्थल के आसपास 7 स्थानों पर अस्थाई पार्किंग का इंतजाम भी किया जा रहा है। आयोजक पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी और आशीष तिवारी ने बताया कि कथा स्थल पर ही एक 21 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। यह पूरा शिवलिंग रुद्राक्ष से बनाया जाएगा। इसके लिए 5 लाख रुद्राक्ष बुलवाए गए हैं। देशभर की विभिन्न पवित्र नदियों से लाए गए जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा। बाद में ये रुद्राक्ष श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे। यह विशाल शिवलिंग श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
51000 महिलाएं कलश लेकर निकलेगी
कथा की शुरुआत 19 अगस्त से होगी लेकिन इसके एक दिन पूर्व 18 अगस्त को राज महल से स्टेडियम तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में 51000 महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है और इनके पंजीयन भी किए जा चुके हैं। कलश यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस कर्मियों के साथ ही सुरक्षा को लेकर कई लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।
कथा के लिए भूमिपूजन
कथा से पूर्व कथा स्थल पर भूमिपूजन किया गया। जिसमें आयोजन समिति के अलावा सांसद रोडमल नागर, नपा अध्यक्ष विनोद साहू, सांसद प्रतिनिधि मनोज हाड़ा, उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मौर्य सहित नगर के विभिन्न समाज के अध्यक्ष और पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published on:
15 Aug 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
