11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप-ऑटो में टक्कर, महिला की मौत, १२ घायल

बरखेड़ा स्कूल के पास रात 9.२० बजे हादसा

2 min read
Google source verification
बरखेड़ा स्कूल के पास रात 9.२० बजे हादसा

पिकअप-ऑटो में टक्कर, महिला की मौत, १२ घायल

ब्यावरा.सुठालिया-सिरोंज नेशनल हाइवे-७५२-बी पर रविवार रात हुए भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं, दर्जनभर लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं और एक अन्य घायल यात्री को भोपाल रेफर करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, सुठालिया की ओर से रफ्तार से आए पिकअप दूध वाहन ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप पलट गई और ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची डायल-100 टीम, संजीवनी-108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शेतानबाई पति भवंरलाल भील (५५) निवासी माबल (कालीपीठ थाना) की मौत हो गई। वहीं तकरीबन दर्जनभर लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि आमने-सामने तेजी से हुई भिड़ंत के बाद दूध वाहन पिकअप पलट गया, चालक मौके से भाग निकला। वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण शेतानबाई की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ज्योत के कार्यक्रम में जा रहे थे, 3 महिलाएं और एक पुरुष गंभीर
जानकारी के अनुसार, माबल गांव के लोग ज्योत जोडऩे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुठालिया के सडिय़ा गांव जा रहे थे। बरखेड़ा के सरकारी स्कूल के सामने पिकअप वाहन से हुई भिड़ंत के बाद ऑटो सवार यात्री घायल हो गए। घायलों में गोलू पिता नारायण जाटव (३०), सोनू पिता मोतीलाल (१८), राजा पिता मांगीलाल (१८), अर्जुन पिता दिलीप (१०), अशोक पिता जीतूलाल (७), नौरंगबाई पति मांगीलाल (४५), रामबाबू पिता भंवरलाल भील (२३) निवासी माबल, रूपाबाई पति मांगीलाल भील (५०) निवासी ग्राम जयश्री (दांगीपुरा थाना, राजस्थान) और कमलाबाई पति काशीराम भील (४५) निवासी जूनापानी घायल हो गईं। इनमें तीनों महिलाएं और गोलू गंभीर हैं, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है। वहीं ऑटो चालक दीलिप पिता देवीङ्क्षसह निवासी जाटव बालचिढ़ी को सामान्य चोटें आई हैं।

दर्द से कराहते रहे घायल
2.3 डिग्री तक जा चुके राजगढ़ जिले के पारे के बीच हुए हादसे में घायल हुए यात्री दर्द से कराहते रहे। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी डॉ. संदीप नारायणे ने उनका उपचार किया। डॉ. बताते हैं कि ठंड के कारण उनका दर्द और बढ़ गया। दर्द से वे रातभर कराहते रहे। उनमें से कुछ को भोपाल रेफर कर दिया, बाकियों का उपचार यहीं शुरू करवाया गया है।

बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
ब्यावरा. सुठालिया रोड पर ही जेपला के पास हुए हादसे में 32 वर्षीय एक अन्य पेट्रोल पम्प कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह रोजाना की तरह पेट्रोल पम्प से बाइक से रात करीब 9 बजे अपने घर जा रहा था। वह नहीं लौटा तो घर वाले ढूंढऩे लगे, लेकिन रातभर ढूंढऩे पर भी नहीं मिला। सुबह पता चला कि बाइक रोड के बगल में पड़ी थी और क्षतिग्रस्त थी। साथ ही युवक मृत अवस्था में वहीं पड़ा था, जिसके सिर पर चोट लगी थी। ब्यावरा पुलिस के अनुसार हादसे में बाइक सवार दयालङ्क्षसह पिता सजनङ्क्षसह राजपूत (३२) निवासी पीपल्या खेड़ी (सुठालिया) की मौत हो गई।