23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में पड़ी मिली ईवीएम की पिंक पेपर सील

शहर के गंज स्कूल में पिंक पेपर सील खुले में पड़ी मिली है

2 min read
Google source verification
patrika news

Rajgarh Pink paper seal found in open in Ganj schoo

राजगढ़. शहर के गंज स्कूल में पिंक पेपर सील खुले में पड़ी मिली है। जिस पर पीठासीन अधिकारी की सील और हस्ताक्षर दर्ज हैं। इस पिंक पेपर पर जी 817189 सीरियल क्रमांक दर्ज था। कई प्रशिक्षण और तरह-तरह की चेतावनियों के बाद भी यह सील गंज स्कूल में खुले में पड़े कैसे मिली। इसका उपयोग ईवीएम को माकपोल के बाद वीवीपेट की पर्चियां खाली कर काले लिफाफे को शील्ड कर प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करने में किया जाता है।
बंद करने वाली यह पिंक पेपर सील किसी भी स्थिति में क्षतिग्रस्त होने पर भी निर्वाचन में अन्य सामग्री के साथ बंद लिफाफे में जमा की जाती है।

कांग्रेसियों ने दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस कार्यकर्ता के माध्यम से जब यह पिंक पेपर सील प्रत्याशी बापूसिंह तंवर के पास पहुंची तो उन्होंने प्रेक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेसियों की शिकायत पर प्रेक्षक ने सीरियल नंबर देखकर जांच का आश्वासन दिया।
&इस सम्बंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी की शिकायत मिली है।
संदीप यादव, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतगणना में नहीं हो चूक, कलेक्टर-एसपी ने जांची व्यवस्थाएं
राजगढ़. आज होने वाली मतगणना के पूर्व सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की अंतिम तैयारियों और वहां की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं एसपी ने प्रशांत खरे ने पुलिस अधिकारियों को स्टेडियम में एकत्रित कर उन्हें सौंपे गई ड््यूटी के संबंध में जानकारी ली। इसके पूर्व एसपी ने पूरे मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया और उस पाइंट पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मी से उस स्थान पर पूरी तरह मुस्तैद रहने की बात कही।

एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र के आसपास नहीं फटक पाए। अंदर आने वाले हर व्यक्ति के पास का पूरी तरह मुनायना करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए। मतगणना के दौरान स्टेडियम परिसर के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके लिए ब्यावरा और खिलचीपुर की ओर से आने वाले हर वाहन की जांच की जाएगी। जांच उपरांत ही वाहनों को हाइवे से निकाला जाएगा। वहीं मतगणना की जानकारी के लिए आन वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों को कृषि उपज मंडी, और मंगलभवन परिसर में ही रोक दिया जाएगा। यह प्रतिबंध सुबह छह बजे से लेकर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगा।