
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पटवारी का अश्लील कांड सामने आया है। यहां एक पटवारी सालों तक अपनी असिस्टेंड को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। असिस्टेंट ने बीच में उससे पीछा भी छुड़ा लिया लेकिन फिर पटवारी उस तक पहुंच गया और उसे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथ ले आया। किराए का कमरा दिलाकर रखा और कई बार ज्यादती की। अब पटवारी उसे छोड़कर फरार हो गया है जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला राजगढ़ के ब्यावरा का है जहां एक पीड़िता ने सुठालिया तहसील में पदस्थ पटवारी प्रेम सिंह भिलाला के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि भिलाला ने उसे असिस्टेंट के तौर पर 7 हजार रूपए महीने सैलरी पर नौकरी पर रखा था। जिसके बाद वो धीरे धीरे उसे इमोशनल बातें कर अपने जाल में फंसाने लगा। भिलाला ने उसे विश्वास दिलाया कि उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा और अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करेगा। फिर एक दिन ब्यावरा में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए इसके बाद आए दिन पटवारी भिलाला उसके साथ रेप करता रहा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे करीब 5-6 महीनों बाद जब इस बात का पता चला कि पटवारी भिलाला अपनी पत्नी के साथ ही रहता है और उसने झूठ कहा था कि पत्नी ने उसे छोड़ दिया तो उसने नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़कर पीड़िता अपने घर चली गई। लेकिन कुछ दिनों बाद प्रेमसिंह भिलाला उसके घर पहुंच गया। उसने विश्वास दिलाया कि जो भी वादे उसने किए हैं वो उन्हें पूरा करेगा और फिर से नौकरी पर आने के लिए मना लिया।
पीड़िता के साथ सबसे बड़ा धोखा उस वक्त हुआ जब पटवारी की पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद वो पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा और इसी बीच चुपके से किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। एक-दो महीने बाद पीड़िता को भिलाला की दूसरी शादी की जानकारी लगी तो उसने नौकरी छोड़ दी और इंदौर चली गई। लेकिन इसके बाद भी पटवारी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
इंदौर में रहने के दौरान पटवारी प्रेमसिंह उसके पास आया और उससे धमकी दी कि अगर उसके साथ नहीं लौटी तो वो अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इतना ही नहीं पीड़िता के परिवारवालों को भी सब कुछ बता देगा। पीड़िता डर गई और उसके साथ वापस राजगढ़ आ गई। राजगढ़ में आरोपी पटवारी ने उसे कई इलाकों में किराए का कमरा दिलाकर रखा और हर जगह उसके साथ सालों तक रेप करता रहा। अब आरोपी पटवारी प्रेमसिंह फरार हो गया है जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- शख्स को काटकर खुद भी मर गया सांप, बिस्तर पर पड़े मिले दोनों
Updated on:
29 Jun 2024 11:50 am
Published on:
28 Jun 2024 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
