
तालिबानी सजा : युवक को बेरहमी से पीटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले जीरापुर थाने के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के साथ तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। मारपीट करने वालों ने युवक की कपड़े उतारकर बीच सड़क पर जमकर पिटाई की है। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नाबालिग युवती से छेड़छाड़ के आरोपी खेजड़िया निवासी सुनील दांगी भीड़ ने कपड़े उतार कर जमकर पीटा है। बताया जा रहा है कि ये घटना 26 जनवरी की है, जब लड़की स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया, यही नहीं उसके कपड़े उतार कर बेरहमी से मारपीट भी की। इसके बाद भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लड़की छेड़ने के आरोप में युवक पर पास्को एक्ट और छेड़छाड़ करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट का शिकार आरोपी युवक को फिलहाल जेल पहुंचा दिया गया है। इसी बीच घटना के दो दिन बाद आरोपी के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसे में पुलिस ने अब उससे मारपीट करने वालों की निशानदेही शुरु कर दी है। साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए जांच शुरु कर दी है। यहां बताना होगा कि जिस समय ये मारपीट की जा रही थी, उस समय मारपीट करने वाले ही लोग वीडियो बना रहे थे और उन्हीं के द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल किया गया है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि पहले लोगों ने युवक को बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर थाने तक ले गए।
मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
मामले को लेकर जीरापुर एसआई अजय यादव का कहना है कि मामला दो दिन पुराना है, जिसमें युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। अब कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जल्द ही मारपीट करने वालों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Jan 2024 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
