
अवैध शराब से भरी सफारी, खुजनेर के पास अनियंत्रित होकर पलटी
खुजनेर/ RAJGARH। शराब से भरी हुई एक सफारी गाड़ी गुरुवार की सुबह 9 बजे के लगभग खुजनेर से कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जैसे ही गाड़ी पलटी उसमें सवार एक युवक तुरंत मौके से फरार हो गया,जबकि गाड़ी में ही बैठे दूसरे साथी को गंभीर चोटें होने के कारण वह मौके पर ही पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल को दी जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचा है। जबकि पुलिस में इस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू की है फिलहाल यह शराब कौन ला रहा था और कहां से आ रही थी इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. गुरुवार सुबह 9 बजे के लगभग जीरापुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक एक सफारी गाड़ी पलट गई। जैसे ही गाड़ी पलटी वहां खड़े भाजपा नेता प्रेम यादव मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल को लहूलुहान अवस्था में बाहर निकाला उन्होंने बताया कि एक अन्य युवक भी गाड़ी पर था जो घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गया।
आधार कार्ड मिला
गाड़ी में घायल के पास से सुरेंद्र नाम के एक युवक का कार्ड मिला है जिसका पता हरियाणा बताया जा रहा है। जबकि गाड़ी में अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड रखे हुए थे। और यह सभी हरियाणा की मैन्युफैक्चरिंग या पेकिंग बताई जा रही है, लेकिन जो शराब पकड़ाई है उसके व्यापार पर यह भी दर्ज है कि ओन्ली सेल फॉर हरियाणा लिखा। ऐसे में पूरा राजस्थान क्रॉस करते हुए ना सिर्फ मध्य प्रदेश की सीमा बल्कि जिले के कई थानों को क्रॉस करते हुए यह गाड़ी खुजनेर तक कैसे पहुंची यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। जबकि इस समय जिले में चारों तरफ वाहनों की चेकिंग की जा रही है। क्या यह अवैध शराब राजस्थान पुलिस पुलिस की सेटिंग से जिले तक पहुंच रही है और यहां भी ऐसे वाहनों की चेकिंग नहीं हो रही।
वर्जन। अभी गाड़ी घटना स्थल से उठवाई है गाड़ी,जो भी विधिवत कार्यवाही होती है वो की जाएगी। गाड़ी कहा कि है किसके नाम है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
रजनीश सिरोठिया टीआई खुजनेर
Published on:
05 May 2022 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
