ब्यावरा.शहर में संचालित निजी स्कूल संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। बात चाहे मनमानी फीस की हो, किताबें-ड्रेस खुद की नीयत दुकान से खरीदने की हो या अन्य सभी में स्कूल वाले पैरेंट्स पर हावी होते नजर आते हैं।
शनिवार को शहर के विवेकानंद अकेडमी की बड़ी लापरवाही सामने आई। एबी रोड पर बांडी खाली के पास स्कूल वाहन खराब होने की दशा में ड्राइवर ने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से ही धक्का लगवा दिया। बच्चे भरी दोपहरी में धक्का लगाते रहे और ड्राइवर गाड़ी में बैठे-बैठे धक्का लगवाता रहा। खास बात यह है कि पांचवीं, छठवीं और सातवीं के छोटे-छोटे बच्चों से ड्राइवर ने भरी दोपहरी में गाड़ी को धक्का लगवाया। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूल के वाहनों में ओवरलोडिंग, ठूंस-ठूंसकर बच्चों को बैठाना आम बात हो गई है। बावजूद इसके प्रशासन का शिकंजा इन पर नहीं चल पाता।