20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के बीच बाढ़ ने रोका रास्ता तो महिला SI ने ऑटो में ही कराई बच्चे की डिलेवरी, देखें वीडियो

महिला SI अरुंधती राजावत, महिला आरक्षक इतिश्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी पीड़ित ग्रामीण प्रसूता का ऑटो में ही अस्पताल स्टाफ के साथ कराया प्रसव..

3 min read
Google source verification
si.jpg

राजगढ़. मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ के कहर के बीच मानवता की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला राजगढ़ जिले का है जहां भारी बारिश और बाढ़ में फंसी दर्द से तड़प रही प्रसूता की महिला एसआई व महिला आरक्षक ने स्वास्थ्य स्टाफ के साथ ऑटो में ही सफल डिलेवरी कराई। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला एसआई और महिला आरक्षक ने मानवता की जो मिसाल पेश की है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है और राजगढ़ एसपी ने भी उनके कार्य की सराहना की है।

देखें वीडियो-

थाने के सामने ऑटो में कराई डिलेवरी
राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह नदी नाले उफान पर हैं जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिेल के सुठालिया में बारिश के कारण अस्पताल के रास्ते में पड़ने वाले नाले के उफान पर होने से एक प्रसूता का महिला एसआई अरुंधति राजावत व महिला आरक्षत इतिश्री के सहयोग से ऑटो में ही प्रसव कराया गया।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बाढ़ ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कई ट्रेनें निरस्त तो कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

दरअसल मोरबड़ली गांव की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ऑटो से अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन नाले की बाढ़ ने उनका रास्ता रोक दिया। सुठालिया थाने के सामने ऑटो खड़ा कर परिजन और प्रसूता पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच प्रसव पीड़ा बढ़ गई और जब इस बात की जानकारी थाने की एसआई अरुंधति राजावत को लगी तो उन्होंने महिला आरक्षक इतिश्री के जरिए पहले तो स्थानीय एएनएम को मौका पर बुलाया और फिर थाने के सामने ही ऑटो में महिला का सफल प्रसव कराया। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा का कलेक्टर को पत्र, लिखा- कीचड़ से स्कूल नहीं जा पाते आप ही कर सकते हैं कृपा

महिला पुलिसकर्मियों की हो रही तारीफ
महिला एसआई अरुंधति राजावत व महिला आरक्षक इतिश्री ने बारिश और बाढ़ के बीच मानवता की जो मिसाल पेश की है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर महिला पुलिस के इस सराहनीय कार्य का वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- युवती ने रोते हुए लगाई गुहार : हमारा गांव एक टापू पर बसा है, पानी तेजी से हमारी ओर बढ़ रहा है, हमें बचा लीजिये

जिले के एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद ट्वीट कर महिला एसआई व महिला आरक्षक की तारीफ की है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 3 दिन से चल रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं सुठालिया में भी यही स्थिति थी। जिसको देखते हुए हमारी एसआई अरुंधति और आरक्षक ने प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला की डिलीवरी जच्चा बच्चा दोनों का ध्यान रखते हुए थाने के सामने ही अस्पताल की एएनएम के सहयोग से कराई। सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की हालत बेहतर है।

देखें वीडियो-