
,,,
राजगढ़। ब्यावरा में तहसीलदार रहते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत ट्विटर के माध्यम से प्रधानमन्त्री को करने वाली अमिता सिंह ने एक बार फिर ब्यावरा के विधायक द्वारा दिए गए बयानों को आड़े हाथों लिया जहां उन्होंने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा दौरान नाथूराम गोडसे के समर्थन में दिए गए बयान के बाद ब्यावरा में प्रज्ञा सिंह का पुतला जलाया साथ ही यहां बयान दिया कि यदि साध्वी प्रज्ञा भी यहां आएंगी तो उन्हें भी साक्षात जला देंगे उनके बयान को जब ब्यावरा के ही एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया तो ब्यावरा की तत्कालीन तहसीलदार अमिता सिंह ने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि आपकी ऐसी औकात नहीं है दोबारा मत बोल देना।
बयान को नकारा
हालांकि तहसीलदार द्वारा विधायक को लेकर दिए गए इस विवादित बयान को लेकर जब पत्रिका ने तहसीलदार अमिता सिंह से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने इस बयान को नकारा तो नहीं लेकिन कहा कि मुझे देखना पड़ेगा मेरी फेसबुक कई लोग चलाते हैं मैं देख कर ही कुछ कह पाऊंगी चर्चा के 1 मिनट बाद ही फेसबुक से वह कमेंट हटा लिया गया और उस कमेंट को संशोधित करते हुए एक बार फिर उन्होंने विधायक को लिखा माननी आप संवैधानिक पद पर हैं ऐसी भाषा आपके लिए असोभनीय है।
विधायक पहले ही दे चुके थे सफाई
हालांकि विधायक ने अपने द्वारा साध्वी प्रज्ञा को लेकर दिए गए बयान को लेकर पहले ही सफाई देते हुए कहा कि वह जल्दबाजी में निकल गया वह गांधीवादी सिद्धांतों के हैं और उन्हें किराए पर चलने वाले हैं ऐसे में उनके मुंह से यह गलत शब्द निकल गए।
पहले भी कर चुकी शिकायत
विधायक गोवर्धन दांगी को लेकर लिखी गई पोस्ट को लेकर ब्यावरा की तत्कालीन तहसीलदार अमिता सिंह ने फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं किया कि यह उनके द्वारा डाली गई लेकिन पूर्व में भी बे उनके स्थानांतरण को लेकर प्रधानमन्त्री से कर चुकी थी। उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार हुआ करती थी।
Updated on:
29 Nov 2019 05:21 pm
Published on:
29 Nov 2019 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
