12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

weather news : पारा लुढक़ा, तेज ठंड से झुलस गया धनिया, उत्पादन में असर

लौटते-लौटते सता रही ठंड, खेती-बाड़ी पर असर ब्यावरा के गांगाहोनी क्षेत्र में जल गई धनिये की उपज, जीरापुर, माचलपुर क्षेत्र में भी जला

2 min read
Google source verification
,

weather news : पारा लुढक़ा, तेज ठंड से झुलस गया धनिया, उत्पादन में असर,ब्यावरा.गांगाहोनीक्षेत्र में इस तरह से झुलस गया धनिया, जो काला पड़ गया है।पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ब्यावरा.बीच में बढ़े तापमान के बाद अब फिर से मौसम ने करवट ली है। अचानक लुढक़े पारे के कारण ठंड बढ़ गई, जिससे रबी की प्रमुख फसलों में शामिल धनिये की उपज प्रभावित हुई। कई जगह तेज ठंड से धनिया झुलस गया। जिलेभर में जहां धनिये का उत्पादन ज्यादा है वहां जलने की शिकायत सामने आईहै।
दरअसल, पहले 5 से 6 डिग्री और 4.8 तक आ गएपारे के कारण भी धनिया जल गया था लेकिन बीते चार-पांच दिन से पारा 5-6 डिग्री के आस-पास ही है। इसका असर आम जन-जीवन पर तो पड़ा ही है, लेकिन खेती-बाड़ी भी इससे प्रभावित हुआ। धनिये की उपज झुलसने से काली पड़ गई, पौधे पूरी तरह से प्रभावित हो गई। ब्यावरा के गांगाहोनी, सुठालिया क्षेत्र में गुरुवार रात की ठंड सेधनिया जल गया, सुबह जब किसानों ने जाकर देखा तो फसलें काली पड़ गई। साथही जलने की बदबू भी मेढ़ और रास्तों पर आई। आगामी दो से तीन दिन का और पूर्वानुमान बताया जा रहा है कि ठंड और बढ़ेगी, जिससे मसूर और धनिये को नुकसान का अंदेशा है।

बाद की फसलों को फायदा, पहले वाली जल रही
दिसंबर-जनवरी में की गईबोवनी वाली फसलों में इस सर्दी से फायदा है लेकिन पककर तैयार होने की स्थिति के धनिये और फूलों से लदे पड़े धनिये को तेज ठंड से काफी नुकसान होता है। तेज ठंड से वह झुलस जाती है, काला पड़ जाता है। गांगाहोनी के किसान कालूराम मेहर, महेश शर्मा, ताराचंद्र मेहर, नन्नूलाल लोधा सहित अन्य ने बताया कि बीती रात की तेज ठंड से फसल जल गई। अत्यधिक ठंड के कारणऐसा हुआहै। अन्य बीमारियों से धनिये को बचाया जा सकता है लेकिन जलने के सीधा असर इसकी क्वालिटी और उत्पादन पर पड़ता है।
दो से तीन दिन और तेज ठंड के आसार
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो से तीन दिन और तापमान कम रह सकता है। इसी तरह के कड़ाके की ठंड रह सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम शुष्क होने लगेगा। हालांकि आधा फरवरी माहभी ठंडा ही रहेगा। उत्तरी हवाओं के कारण दिन में तीखी धूप के बावजूद ठंडी हवाएं चल रही हैं। सुबह और रात में ज्यादा ठंड का अहसास होता है, साथही दिन के तापमान में काफी अंतर आया है।
जहां नुकसान हुआ वहां सर्वे करवाएंगे
जहां-जहां नुकसान हुआहै वहां सर्वे करवाएंगे।यदि वाकई में धनिया जला होगा तो उसका सर्वे करवाकर रिपोर्टबनवाएंगे और शासन को प्रस्तुत करेंगे। पूरे जिले की टीमों से हम बात करेंगे।
-पी. आर. पांडे, उप-संचालक, उद्यानिकी, राजगढ़