20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड के आगे बीच रोड पर खड़ी की बस, पुलिस ने रोका तो बहस करेन लगे ड्राइवर-कंडक्टर, थाने पहुंचाया, चालान

- बस ऑपरेटरों की मनमानी पर पुलिस का शिकंजा- रोजाना बस स्टैंड से निकलते ही बीच रोड पर खड़ी कर देते हैं बसें, लगता है जाम

2 min read
Google source verification
बस स्टैंड के आगे बीच रोड पर खड़ी की बस, पुलिस ने रोका तो बहस करेन लगे ड्राइवर-कंडक्टर, थाने पहुंचाया, चालान

बस स्टैंड के आगे बीच रोड पर खड़ी की बस, पुलिस ने रोका तो बहस करेन लगे ड्राइवर-कंडक्टर, थाने पहुंचाया, चालान

ब्यावरा. बस स्टैंड पर निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। अपने मालिकों के नाम पर रोब झाड़ते हुए रोजाना ये मनमानी करते हैं। न सिर्फ यात्रियों पर ये मनमानी करते हैं बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगाड़ रहे हैं।

बस स्टैंड के आगे बीच रोड पर बस खड़ी कर अपने मालिक के नाम पर रोब झाड़ रहे एक बस वाले को पुलिस ने थाने पहुंचाया। नो पार्किंग जोन में बस खड़ी करने पर पुलिस ने उन्हें टोका तो समझने के बजाए बदतमीजी करने लगा।

भोपाल से ब्यावरा के बीच चलने वाली कुरैशी बस (एमपी39पी0219) को पुलिस थाने ले गई, जां उस पर चालानी कार्रवाई की गई। हालांकि वहां भी वर रोब झाड़ता रहा। सिटी थाने के पुलिसकर्मी ने उसे थाने खड़े रखा, बाद में चालानी कार्रवाई करने पर ही छोड़ा।

बता दें कि बस स्टैंड से निकलने वाली अधिकतर यात्री बसें एलआईसी दफ्तर के सामने से आगे बांडी खाली क्षेत्र तक आने और जाने में रुकती हुई चलती है। कंडक्टर और एजेंट्स जहां चाहे वहां उसे रोक देते हैं। इस कारण बार-बार जाम के हालात बनते हैं।

कई बार समझा देने के बावजूद बस वाले किसी की नहीं मानते। दिन और रात में हमेशा ऐसे ही हालात बने रहते हैं। जिसे राहगीरों के साथ ही आस-पास के दुकानदार भी खासे परेशान हैं।

बसों में न ड्रेस कोड न कोई अनुशासन
लोकल की गाडिय़ों के साथ ही लंबी दूरी की निजी बस वाले यहां Óयादा मनमानी करते हैं। यात्रियों से बदतमीजी के मामले भी बस वालों के आम हैं। खास बात यह है कि रोडवेज और चार्टर्ड बसों को छोड़कर बाकी में अनुशासन नाम की कोई व्यवस्था नहीं है।

न चालक ड्रेस में रहते न ही परिचालक (कंडक्टर)। यात्रियों से भी इनका व्यवहार ठीक नहीं होता। आरटीओ भी चुनिंदा वाहनों पर चुनिंदा समय के लिए कार्रवाई कर इतिश्री कर लेते हैं। इसीलिए बस संचालकों के हौसले बढ़ते जाते हैं।

चालानी कार्रवाई की
नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की थी, पूरे बस स्टैंड क्षेत्र के लोग इन बस वालों से परेशान हैं। हमने बोला तो भी बस वाला नहीं मान रहा था, इस पर उसे थाने ले जाया गया। जहां उस पर चालानी कार्रवाई की।
- एमएल यादव, एसआई, सिटी थाना, ब्यावरा