
Biaora The high school walls on Rajgarh Road have been brightened by NAPA, where two-wheeler parking is to be built
ब्यावरा. शहर की स्वच्छता की रैंकिंग करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के लिए शहर में गोपनीय सर्वे कर टीम फीडबैक लेकर चली भी गई, अब दोबारा उक्त टीम आएगी और रिव्यू लेगी। हालांकि उक्त टीमों का निरीक्षण पूरी तरह से गोपनीय रहता है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से रिव्यू लेकर टीम ने फीडबैक जुटाया है, हालांकि इसका आकलन और मार्किंग बाद में होगी। टीम ने मुख्य चौराहा सहित एबी रोड, सुठालिया रोड सहित अन्य गली-मोहल्लों का रिव्यू लिया है, उसी के आधार पर शहर की रैंकिंग होना है। इससे पहले टीम ने राजगढ़ में सर्वे किया था, जहां से भी इनपुट जुटाया गया था। अब ब्यावरा के विभिन्न वार्डों से रिव्यू लिया गया है। इसी तरह अन्य शहरों से भी मार्किंग की जानी है। टीम आने की सूचना और दोबारा होने वाले रिव्यू को लेकर नगर पालिका अलर्ट हुई है। अपने स्तर पर स्वच्छता को लेकर पहल शुरू की गई है। इसके तहत नगरपालिका की टीम गली-गली घूमकर रात को भी स्वच्छता का सर्वे करने मेंजुटी हुई है।
दीवारों की रंगाई की, राजगढ़ रोड पर बनेगी टू-व्हीलर पार्किंग
हटाए गए अतिक्रमण के बाद नपा की टीम ने राजगढ़ रोड स्थित हाईस्कूल की दीवारों की दशा सुधारी है। यहां सफाई कर दीवारों पर पेंटिंग करवाई गई है। यहां टू-व्हीलर पार्किंग का प्लॉन बनाया है। शहर के प्रमुख मार्केट में जाने वाले और इधर-उधर चौराहों पर आने वाले लोग नपा की उक्त पैड पार्किंग में वाहन खड़े कर घूम-फिर सकेंगे। इससे पार्किंग के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी स्वत: सुधर जाएगी।
100 से ऊपर है ब्यावरा की रैकिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में आई सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से ब्यावरा अव्वल आने से कोसों दूर है, फिर भी टीम जुटी है। 2019 में 100वें से अधिक स्टेट लेवल की रेटिंग ब्यावरा की रही थी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय की समूह श्रेणी में भी ब्यावरा नहीं था। फिर नगरपालिका टीम को भरोसा है कि वे बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए पूरी टीम जुटी हुई है। स्वच्छता के लिए सफाईकर्मियों के साथ ही नपा के वरिष्ठ अधिकारी भी घूमकर सर्वे कर रहे हैं, गंदगी फैलाने वालों पर पेनाल्टी लगा रहे हैं।
&टीम आकर चली गई है, जब उक्त टीम सर्वे करती है तो किसी को नहीं बताया जाता। गोपनीय सर्वे के बारे में वे अपने मुख्यालय पहुंचकर हमें बताते हैं कि हमने रिव्यू ले लिया है। एक बार फिर से टीम आना है, वे दोबारा रिव्यू लेंगे।
इकरार अहमद, सीएमओ, नगरपालिका ब्यावरा
Published on:
23 Jan 2020 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
