11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिर संवरेगी छार बाग की छत्रियां खुलेगी नेवज किनारे पॉथवे की फाइल

शहर के बांसवाड़ क्षेत्र में स्थापित छारबाग की छत्रियोंं के जीर्णाेधार का काम एक बार फिर शुरू होगासोमवार को कलेक्टर निधि निवेदिता ने छार बाग के निरिक्षण के दौरान पुरातत्तव विभाग के अधिकारी को छार बाग के जीर्णोधार सहित वहां होने वाले जरूरी काम के लिए प्रस्ताव तैयार उसका काम शुरू करने के निर्देश दिए है।

2 min read
Google source verification
rajgarh_news.png

राजगढ़. शहर के बांसवाड़ क्षेत्र में स्थापित छारबाग की छत्रियोंं के जीर्णाेधार का काम एक बार फिर शुरू होगा। सोमवार को कलेक्टर निधि निवेदिता ने छार बाग के निरिक्षण के दौरान पुरातत्तव विभाग के अधिकारी को छार बाग के जीर्णोधार सहित वहां होने वाले जरूरी काम के लिए प्रस्ताव तैयार उसका काम शुरू करने के निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है की राजशी काल में तैयार इन छत्रियों को लगभग सौ वर्ष का समय हो चुका है। बेहद आकर्षक शिल्पकला से निर्मित छत्रियां पिछलेे कुछ वर्षाे में देखरेख के आभाव में क्षतिग्रस्त हो गई थी।

छत्रियों का जीर्णोधार शुरू किया था

दो वर्ष पूर्व प्रशासन की पहल पर पुरातत्व विभाग ने करीब 20 लाख की लागत से छत्रियों का जीर्णोधार शुरू किया था। कलेक्टर ने सोमवार को सुबह और शाम को छार का भ्रमण किया था। जहां मौजूद एतिहासिक धरोहरों से प्रभावित होकर उन्होंने यहां फिर से जीर्णोधार काम शुरू करवाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारी को त्वरित प्रक्रिया करने के साथ ही उद्यानिकी, वन, लोकनिर्माण, राजस्व सहित अन्य शासकीय विभागों से सहयोग लेने की बात कही है।

उन्होंने बताया की जीर्णोधार के तहत छतरी स्थल से लेकर नदी तक स्वच्छता और पार्क निर्माण, छत्रियों पर आवश्यकताअनुसार पालिश ओर रंगरोंगन सिटिंग आदि काम किए जाएगें। इसके साथ ही नेवज नदी पर वोटिंग क्लब तैयार करने के लिए जरूरी काम के निर्देश भी दिए गए है।

खुलेगी नेवज पर पॉथवे की बंद फाइल
छारबाग के निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगो ने कलेक्टर को पूर्व में नेवज नदी के किनाने छारबाग से लेकर शिवघाट तक पॉथवे का प्रस्ताव तैयार होने की जानकारी दी। जिसकी जानकारी लगने पर कलेक्टर मौजूद अधिकारियों से इसके संबंध में पूछा तो उन्होंने इसका पूर्ण प्रस्ताव, डीपीआर बनने और करीब २९ लाख का स्टीमेट तैयार होने के बाद प्रक्रिया अटकने की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू करने और उसकी फाइल उन तक पहुंचने के निर्देश दिए।

नगर भ्रमण के दौरान इन छतरियों को देखा था। ये नगर की धरोहर है यहां के सोन्दर्यकरण और अन्य कामों के लिए पुरातत्व विभाग सहित अन्य विभागो को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए आवश्यक प्रयास कर जल्द ही यहां काम शुरू करवाएगें।
निधि निवेदिता कलेक्टर राजरढ़