राजगढ़@राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट…
शहर में एक मवेशी घूमते हुए रेल्वे ट्रेक पर जा पहुंचा। बारिश के चलते ट्रेक गीला होने के कारण मवेशी का पैर फिसला और वह रेलवे ट्रेक में फंस गया। जिसके चलते वह जोर जोर से आवाज करने लगा। मवेशी की आवाज सुनकर आस पास के लोग मदद के लिए आगे आए और उस मवेशी की जान बचाने का प्रयास किया। कढ़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मवेशी को ट्रेक से बाहर निकाला।