17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत, 25 घायल

Heavy Collision : जिले में बस और ट्रक की भयंक भिड़ंत के बाद सड़क हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल है। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Collision

नेशनल हाइवे पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत (Photo Source- Patrika)

Heavy Collision : सरकार के जागरूकता अभियानों और ट्रैफिक डिपार्टमेंट की लगातार कारर्वाई के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला राजगढ़ जिले का है, जहां सड़क हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल है। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल घटना नेशनल हाईवे 52, बामलाबे के पास की है, जहां राजगढ़ से ब्यावरा जा रही साईं कृपा यात्री बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलट गई। हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर पर बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

ज्यादातर कर्मचारी बिजली कंपनी के घायल

बस पलटते वहां पर चीख पुकार मच गई। तत्काल राहत और बचाव कार्य किया। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों में अधिकतर विद्युत विभाग के कर्मचारी थे जो रोज इसी बस से आवागमन करते है। हादसे की सूचना पर SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया। जानकारी घायल यात्री वकार अली ने दी।