9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे बजाने पर भिड़े दो पक्ष, पथराव को रोकने पुलिस को छोडऩी पड़ी आंसू गैस

पाडल्यामाताजी गांव में बुधवार रात एक विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया

2 min read
Google source verification
Incident of Padalyamataji village

Padmaalamata After the dispute, ASP advised people to maintain brotherhood.

भैंसवामाताजी. पाडल्यामाताजी गांव में बुधवार रात एक विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली बात पर हुआ यह विवाद इतना बड़ा की पथराव की स्थिति बन गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि मामला साम्प्रदायिक रंग ले पाता इसके पूर्व ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर विवाद को रोक दिया।
जानकारी अनुसार, बुधवार रात गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर बारात निकाली जा रही थी। यह बारात जैसे ही एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची। कुछ लोगों ने डीजे बंद करने की बात पर विवाद शुरू कर दिया। बातचीत से शुरू हुए इस विवाद में कुछ ही देर में पथराव की स्थिति बन गई। दोनों ओर से कुछ देर तक पथराव होता रहा। विवाद की सूचना के बाद लीमा चौहान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढऩे की आशंका देखते हुए बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को शांत करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। वहीं कुछ देर में एसपी प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया भी मौके पर पहुंच गए।

सौ से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज
विवाद के बाद गांव के सुभाष पाटीदार और सदर वहीद खां पठान की शिकायत पर पुलिस ने करीब तीस ज्ञात और लगभग 100 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विवाद में शामिल करीब बीस लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। जबकि गुरुवार को एसपी और एडीशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने गांव पहुंच दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर उन्हें भाईचारा बनाए रखने की समझाइश दी। इस पर दोनों पक्ष के लोगों ने शांति बनाए रखने में सहयोग की बात कही। इधर दोनो अधिकारी और शाम तक गांव में मौजूद रहे। फिलहाल गांव में पूर्ण शांति व्यवस्था बनी हुई है। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि रज्जाक खा मंसूरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, पूर्व सरपंच राजीव पाटीदार, सदर वहीद खां पठान, सलीम मंसूरी, कैलाश पाटीदार, जनपद सदस्य सिद्धनाथ सिंह गुर्जर, ईश्वर पाटीदार आदि का सहयोग रहा।
&पाडल्यामाता गांव में डीजे बजाने की बात को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ इसमें कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया। पुलिस ने सौ से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज कर कुछ को गिरफ्तार कर लिया है। अब मामला पूरी तरह शांत है।
प्रदीप शर्मा, एसपी राजगढ़