
शिक्षक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा
राजगढ़. खिलचीपुर के अंतर्गत आने वाले कुंडी खेड़ा गांव में संचालित हो रहे स्कूल के शिक्षक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके और शिक्षक की पत्नी के साथ भी मारपीट की। इस पूरी घटना क्रम के दौरान वहां मौजूद किसी अन्य ग्रामीण ने इसका विडियों बना लिया जो दिनभर वाइरल होता रहा।
जानकारी के अनुसार मामला कुंडी खेड़ा स्कूल में दोपहर करीब ढाई बजे का है। जब स्कूल के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दयाराम की किसी शिकायत पर जनशिक्षक जांच करने स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान पालक शिक्षक संघ का अध्यक्ष जनशिक्षक से मुजुबानी विवाद करने लगा। जांच के बाद जब जन शिक्षक लौटा तो शिकायत करने वाले शिक्षक के साथ मारपीट की गई। ऐसे में शिक्षक ने अपने आपको बचाने के लिए स्कूल को अंदर से बंद कर लिया और 1 घंटे तक अंदर ही छुपा रहा। ऐसे में दयाराम सहित अन्य लोगो ने स्कूल पर पथराव भी किया।
वहीं कमरे में छुपे शिक्षक ने डायल १०० को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को वहां से निकालते हुए पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष दयाराम सहित उसके साथ पथराव और मारपीट में शामिल तूफान सिंह ,सौरम बाई, चमन और लखन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया। यहां बता दें कि जब शिक्षक हेमराज शर्मा अपने आप को बचाने के लिए स्कूल में बंद हो गया था तो उसी दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद उसकी पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
Published on:
04 Jan 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
