25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIR होते ही मिमयाने लगा ‘मंत्री का भतीजा’, पुलिस को धमकाते हुए वीडियो हुआ था वायरल

पंचायत मंत्री के नाम से पुलिस को धमकाते हुए दी थीं गालियां..मंत्री बोले-मेरा नहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का है भतीजा

3 min read
Google source verification
minister_nephew.jpg

राजगढ़. राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे में एक शादी के दौरान रात के 3 बजे डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ अभद्रता और धमकी देने वाला 'मंत्री का भतीजा' मामला दर्ज होने के बाद माफी मांग रहा है। उसने खुद एक वीडियो बनाकर माफी मांगी है और आगोश में आकर ये हरकत करने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में खुद को मंत्री का ओरिजनल भतीजा बताने वाला युवक अब खुद को एक आम आदमी बता रहा है। वहीं पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि पुलिस को धमकाने वाला युवक उनका नहीं बल्कि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज सिंह का भतीजा है। इतना ही नहीं उन्होंने खुद एसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।

पुलिस को धमकाते वीडियो हुआ था वायरल
पचोर कस्बे में एक विवाह समारोह के दौरान जब रात 3 बजे तक डीजे की आवाज गूंज रही थी। ऐसे में लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पचोर थाने के पुलिसकर्मी डीजे को बंद करने पहुंचे। लेकिन जब उन्होंने शादी के घर में डीजे को बंद करने के लिए कहा तो डीजे तो बंद नहीं हुआ, लेकिन पुलिसकर्मियों को गाली जरूर मिली। क्योंकि इस शादी में एक युवक खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा उदय सिंह सिसोदिया बता रहा था। जहां उसने माइक लेकर पुलिसकर्मियों को भद्दी भद्दी गालियां दी। इतना ही नहीं जिस समय पुलिसकर्मी डीजे को बंद कराने के लिए पहुंचे थे। उस समय टीआई मौजूद नहीं थे। ऐसे में युवक धर्मराज ने टीआई को लाने की बात कहते हुए उन्हें भी गालियां दी थीं ।

देखें वीडियो-

वीडियो में कह रहा था 'ऑरिजनल हैं हम'
वायरल वीडियो में एक तरफ जहां युवक उदय सिंह भद्दी भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं ये बोलते हुए भी दिख रहा है कि हमें फर्जी मत समझना हम ओरिजिनल हैं। हमें कौन रोकता सामने आकर बताए, हमारी सरकार है। यह सब एक कैमरे में कैद हुआ था और बाद में पुलिस ने युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- ठंडी रोटी परोसी तो ठनका पारा, चाकू लेकर दुकानदार को मारने दौड़ा, देखें वीडियो

मामला दर्ज होने के बाद मिमयाने लगा मंत्री का भतीजा
हालांकि इस पूरी घटना के बाद जब पुलिस कार्रवाई पर उतारू हुई तो उदयराज सिंह भी मौके से जा निकल गया। अब उसके खिलाफ जब पुलिस ने मामला दर्ज किया तो मंत्री जी के इस फर्जी भतीजे के बोल भी बदल गए। वीडियो में पुलिस को गालियां देने वाला उदयराज सिंह माफी मांगते नजर आ रहा है। उसने खुद एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो ये बोल रहा है कि वो पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का भतीजा नहीं है। वो उनकी विधानसभा का एक आम व्यक्ति है और आगोश में आकर उसने मंत्री का नाम लेकर ये सारी बातें कहीं थीं। जिसके लिए वो माफी चाहता है।

यह भी पढ़ें- इश्क ने बर्बाद की 2 बच्चों की मां की जिंदगी, प्रेमी ने भी छोड़ा और पति ने भी

मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कही कार्रवाई की बात
वहीं जब इस पूरे मामले पर पत्रिका ने मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय मुंबई में अपना इलाज करा रहे हूं। उन्होंने कहा कि उदयराज ख्यावदा राज परिवार से है। उसके चाचा हेमराज सिंह कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं हैं। मैंने पुलिस अधीक्षक से मेरा नाम लेने वाले उदयराज के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बोला है। मैं ऐसे लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं करता।

देखें वीडियो-