
rajgarh news
ब्यावरा. शहर से लगे संजय ग्राम दूधी में होने वाले दो दिनी राधास्वामी सत्संग की तैयारियां प्रशासन ने भी अपने स्तर पर कर ली है। आयोजन स्थल पर जेड प्लस सुरक्षा सत्संग के मुख्य गुरु गुरुङ्क्षदरसिंह ढिल्लन को मुहैया करवाई जाएगी। वे 4 5 फरवरी को सत्संग स्थल आएंगे और प्रवचन देंगे। इसके बाद गुरु दीक्षा दी जाएगी।
जेड-प्लस सुरक्षा के साथ ही पंजाब पुलिस के एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर और आठ आरक्षक अभी से तैनात हो चुके हैं। वहीं, मप्र पुलिस के चार डीएसपी, एक एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित 100 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी आयोजन स्थल पर लगाई गई है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर ट्रफिक पुलिस की ड्यूटी दूधी सत्संग के लिए लगाई गई है। यहां पहुंचने वाले अनुयायी आना शुरू हो गए हैं। राजगढ़, गुना, शाजापुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित राजस्थान के इकलेरा, मनोहरथाना, झालावाड़ सहित अन्य जगह के अनुयायी पहुंचने लगे हैं। बसों के साथ ही ट्रेनों में भी भीड़़ बढऩे लगी है। माना जा रहा है कि सोमवार से 07 फरवरी तक आने और जाने वाले अनुयायियों की भीड़ इसी तरह रहेगी।
प्रोटो कॉल : प्रशासन, स्वास्थ्य तैनात रहेगा
सत्संग के दौरान प्रशासनिक स्तर का पूरा प्रोटोकॉल रहता है, जिसमें एक राजस्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तैनात रहते हैं। वहीं, राजस्व अमले के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी रहती हैं। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टॉफ की भी ड्यूटी सत्संग स्थल पर लगाई जाती है। यहां प्रशासनिक अफसर के स्तर का प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है।
चार चेकिंग पाइंट, बड़ी पार्किंग रहेगी
देवास-ब्यावरा फोरलेन पर बसे संजय ग्राम दूधी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। फोरलेन से निकलने वाले वाहनों के कारण जाम न लगे और अनुयायियों को पूरी सुरक्षा सड़क पर भी मिले इसके लिए वहां वाहनों की सुरक्षा और आम तौर पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए चार चेकिंग पाइंट्स बनाए गए हैं। इनके बगल में ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है, जहां वाहनों को सुरक्षित रखा गया है।
1500 सेवादार, 150 वॉकी-टॉकी रहेंगे भीतर
सत्संग स्थल के भीतर बड़ी संख्या में पहुंचने वाले अनुयायिों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तो तैनात रहेगी ही, लेकिन अंदर करीब 1500 सेवादार जुटे हैं, जो कि अनुयायियों को खाना, रहने की व्यवस्था, सत्संग तक ले जाने, मोबाइल रखने, लगैज उठाने इत्यादि का काम करते हैं। बतौर सुरक्षा 150 वॉकी-टॉकी भी एक्टिव हैं जो पूरे परिसर में व्यवस्थाओं, खासकर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पैनी नजर जमाए हुए हैं।
होटल-धर्मशाला फुल, ट्रेनों में दो गुना ट्रैफिक
दो दिनी उक्त सत्संग के लिए ब्यावरा बाइपास, शहरी क्षेत्री की लगभग सभी होटल, धर्मशाला और अन्य सार्वजनिक स्थल 02 से 07 फरवरी के लिए करीब महीनेभर पहले ही बुक हो गए। वर्तमान में किसी होटल, धर्मशाला में जगह ही नहीं बची है। यहां दूर-दराज से आने वाले अनुयायी ऑनलाइन और पहले ही पहुंचकर इसकी व्यवस्था कर जाते हैं। करीब दो साल पहले हुए ऐसे ही सत्संग के दौरान भी ऐसी ही स्थिति बनीं थी।
पुलिस, ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई
चार डीएसपी, एक एडीशनल एसपी सहित 100 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चप्पे-चप्पे पर हमारी पुलिस तैनात है। हमने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है, प्रशानिक प्रोटोकॉल के हिसाब से आयोजन में जेड-प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।
-एन. के. नाहर, एसडीओपी, ब्यावरा
Published on:
03 Feb 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
