
छत्तीसगढ़ के इस जिले में 101 युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, कहा भूपेश सरकार की योजनाएं केवल कागजों में
राजनांदगांव/खैरागढ़. राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लॉक में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की अगुवाई में ब्लाक के बाजार अतरिया, भीमपुरी, डोकराभांठा, केकराजबोड़, बाजगुड़ा, घुरसाटोला, पिरचाटोला, टेकाडीह, खोंघा और शेरगढ़ इलाके के 101 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिपं उपाध्यक्ष विक्रंात सिंह के निवास में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में युवाओं ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा जताई।
मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित हैं युवा
सिंह ने सभी युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें तिलक लगाकर और पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष नूनकरण साहू, विकेश गुप्ता, रामकुमार जोशी, हरप्रसाद वर्मा, रामाधार रजक सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते जिपं उपाध्यक्ष विक्रंात सिंह ने कहा के युवा संगठन के रीढ़ होते है, जहां हर छोटे बड़े काम के लिए युवाओं को आगे आकर सेवा और संघर्ष के माध्यम से संगठन के लिए परिपक्व होना होता है। सिंह ने बताया कि युवाओं का लगातार रूझान भाजपा की ओर होने का कारण केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं है।
भूपेश की योजनाएं निराधार
सिंह ने कहा कि पूरे देश में मुफ्त में टीकाकरण, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास का लाभ ग्रामीण स्तर तक लगातार पहुंच रहा है। सिंह ने युवाओं को प्रदेश की कांग्रेस सरकार कमजोरी बताते कहा कि घोषणा पत्र में किए गए वादों के बाद भी कांग्रेस सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे पाई है। नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी की योजना के साथ अब गोबर खरीदी जैसी योजनाएं अब निराधार हो चुकी है। राज्य की भूपेश सरकार केवल कागजों पर ही चल रही है।
युवाओं को संगठित करके जीतेंगे छत्तीसगढ़
सिंह ने प्रदेश सरकार की विफलता को लोगों तक पहुंचाने में युवाओं का अहम योगदान बताते कहा कि डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दारोमदार युवाओं के कंधों पर ही होगा। कार्यक्रम को नूनकरण साहू, विकेश गुप्ता अनिल अग्रवाल ने भी संबोधित करते पार्टी की रीतिनीति की जानकारी दी। इस दौरान युवामोर्चा अध्यक्ष शौर्यदित्य सिंह, आशीष सिंह, आयश सिंह, आलोक श्रीवास, कपिल बैद, शंशाक ताम्रकार, कमलेश कोठले, निकेश सिंह, रवि मानिकपूरी, अनीश सिंह, शुभराज ताम्रकार, सतीश वर्मा, भरत वर्मा सहित युवा मौजूद रहे।
Published on:
25 Sept 2021 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
