25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव में कोरोना का कहर, एक दिन मिले 103 नए मरीज, नामी बिल्डर की कोविड से मौत

राजनांदगांव जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 103 नए मरीज मिले हैं। वहीं शहर के एक नामी बिल्डर की कोरोना से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
राजनांदगांव में कोरोना का कहर, एक दिन मिले 103 नए मरीज, नामी बिल्डर की कोविड से मौत

राजनांदगांव में कोरोना का कहर, एक दिन मिले 103 नए मरीज, नामी बिल्डर की कोविड से मौत

राजनांदगांव. जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 103 नए मरीज मिले हैं। वहीं शहर के एक नामी बिल्डर की कोरोना से मौत हो गई। लक्ष्य बिल्डर्स के नाम पर अनेक कालोनियों का निर्माण करने वाले बिल्डर नीरज गुप्ता पिता स्व बैद्यनाथ गुप्ता ( 56 वर्ष ) ने राजधानी के सुयश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार बिल्डर नीरज गुप्ता का मंगलवार सुबह निधन हुआ।

कंस्ट्रक्शन के काम के साथ ही गुप्ता ने पूर्व विधायक स्व. उदय मुदलियार के सानिध्य में राजनीति से जुड़ते हुए अनेक जनहित के कार्यों में भागीदारी भी निभाई थी। 15 मार्च को गुप्ता की तबीयत बिगडऩे के बाद टेस्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें राजधानी के सुयश हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

3 महीने बाद सौ के पार मिले मरीज
राजनांदगांव जिले में कोरोना का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 81 दिनों बाद सौ से ज्यादा संक्रमितों के पाए जाने के बाद आज मंगलवार को फिर सौ से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। बीते कुछ दिनों से ठीक होने वालों की संख्या कम होने के चलते 99 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका रिकवरी रेट भी तेजी से गिर रहा है। मंगलवार को कोरोना से एक मौत के साथ मौत का आंकड़ा 2 सौ हो गया है।

103 नए संक्रमित मरीज मिले
राजनांदगांव जिले में फरवरी महीने में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बढी़ लापरवाही और बेखौफ होकर हुए सार्वजनिक आयोजनों ने एक बार फिर तस्वीर बिगाड़ दी है। सोमवार को 109 के बाद मंगलवार को 103 नए केस मिले हैं। इन नए केस में आधे से ज्यादा शहर से हैं। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में मंगलवार को 57 संक्रमित मिले हैं।

यहां मिले नए पॉजिटिव मरीज
राजनांदगांव शहर के रिद्धी सिद्धी कॉलोनी-1, गौरीनगर-2 ,कैलाश नगर-4, न्यु पुलिस लाईन-2, भरकापारा-1, बल्देवबाग-1,शांतिनगर-1,हीरामोती लाईन-1, गुड़ाखू लाईन-1, कंचनबाग-6, जमातपारा-2, लखोली-1, ममतानगर-3, स्टेशनपारा-1, सहदेव नगर-3, ओसवाल लाईन-1,रायपुर नाका-3, अन्य क्षेत्र-2, सृष्टि कॉलोनी-2, लक्ष्मीनगर-2 हरिओम नगर-1, बजरंगपुर नवागांव-3, शिवनगर-1, नेहरू नगर-4, जय स्तंभ चैक-1, रेल्वे कॉलोनी शक्ति नगर-1, कुॅंआ चैक-1, मेडिकल कॉलेज अस्पताल-2, बाबूटोला-1, पटेल कॉलोनी-1 केस मिले हैं। जिले के छुरिया से 3, डोंगरगांव से 5, डोंगरगढ़ से 10, खैरागढ़ से 9, मोहला से 2, राजनांदगांव ग्रामीण से 12 और अन्य क्षेत्र से 5 मरीज मिले हैं।