
CG Election 2023 : एक भी नामांकन रद्द नहीं, खैरागढ़ विस में 11 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
खैरागढ़। CG News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद नामांकन पत्र खरीदने वाले 16 अभ्यर्थियों में से 5 ने अंतिम समय तक अपना नामांकन ही जमा नहीं कराया। खैरागढ़ विधानसभा के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। 13 अक्टूबर से जारी नामांकन के दौरान शुक्रवार तक कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया था।
शुक्रवार को अंतिम समय तक नामांकन प्रक्रिया में 11 अभ्यर्थियों के नामांकन ही जमा किए गए। 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन लेने के बाद भी अपना नामांकन जमा नहीं कराया है। शनिवार को जमा हुए नामांकन पत्रो की स्कूटनी की गई। नामांकन के दौरान कांग्रेस की यशोदा वर्मा, भाजपा के विक्रांत सिंह, जोगी कांग्रेस के लक्की नेताम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रत्नेश वर्मा, गोडवाना गणतंत्र पार्टी के संतोष कुमार, अंबेडकराइट पार्टी के ओमप्रकाश सेन, राष्टीय जनसभा के रसीद दास ने अपना नामांकन जमा कराया है। निर्दलीय के रूप मे नरेन्द्र सोनी, टीकम जंघेल, संतोषी प्रधान, और तुलसीराम बांधे का नामांकन जमा हुआ।
नामांकन पत्र लेकर जमा नहीं करने वालों में संदीप डहरिया, अजय ठाकुर, टेकराम वर्मा, संतोष यादव और जितेन्द्र सोनी शामिल हैं। विधानसभा मे आम आदमी पार्टी, बसपा ने भी अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच मे सभी 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच निर्वाचन अधिकारीयों की उपस्थिति मे शुरू हुआ। दोपहर तक हुई जांच मे सभी 11 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए। सोमवार को नाम वापसी के साथ ही अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन होगा।
Published on:
22 Oct 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
