30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 116 बूथ नक्सल प्रभावित, 50 अतिसंवेदनशील और 66 संवेदनशील

Rajnandgaon News: आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के साथ जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।

2 min read
Google source verification
116 booths Naxal affected in the district

जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

राजनांदगांव। Chhattisgarh News: आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के साथ जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। राजनांदगांव, खैरागढ़ व मोहला -मानपुर जिला नक्सल प्रभावित है। चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा उपद्रव करने की आशंका बनी रहती है। इसके मद्देनजर केन्द्रीय सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले में 7 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। जिले में 1006 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें 116 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते है। जिसमें 50 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील और 66 मतदान केन्द्र संवेदनशील के दायरे में आते हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिले में बटालियन की तैनाती की जा रही है। चुनाव के लिए जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 44 पार्टी और जिला पुलिस बल के 1700 जवानों की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़े: शारदीय नवरात्र पर्व 15 से, देवी के स्वागत की तैयारी, मंदिरों में सजावट की जा रही

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। इसके इलावा खैरागढ़ विस क्षेत्र के बाद राजनांदगांव जिले के खुज्जी विस क्षेत्र, डोंगरगढ़ विस क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। इन विस क्षेत्रों में 116 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील के दायरे में रखा गया है। कई जगहों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 20 से अधिक पार्टी जिले में पहुंच गई। वहीं कुछ पार्टियों को पोलिंग पार्टी के साथ भेजा जाएगा।

महाराष्ट्र बॉर्डर में बरती जा रही विशेष सतर्कता

विधानसभा निर्वाचन के मददेनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अंतरराज्यीय बॉर्डर के दृष्टिगत दुर्ग संभाग, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त जबलपुर मध्यप्रदेश ने सभी कार्य समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सीमावर्ती राज्यों की जानकारी, सीमा पर स्थापित किए जाने वाले अंतरराज्यीय चेक पोस्ट एवं उस पर आवश्यक व्यवस्था, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्र, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों पर मोबाइल नेटवर्क उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि राजनांदगांव जिला महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों से लगा हुआ है। कल्लूबंजारी, पाटेकोहरा में शराब के अवैध परिवहन, नगदी, वस्तु को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं आरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेक पोस्ट में सतत् निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े: हमर लैब में रिजेंट टेस्टिंग किट नहीं, मरीजों को दी जा रही मैनुअल रिपोर्ट, जांच से लेकर इलाज में हो रही परेशानी

Story Loader