28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत की वजह बनी ये दवाई, इस वजह से गई 15 साल की लड़की की जान, जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा

Drug Over Dose In CG : नगर से 10 किलोमीटर दूर अंतिम छोर में बसे ग्राम काशीटोला वार्ड एक दैहान चौक निवासी अशोक वर्मा की 15 वर्षीय पुत्री यशोदा वर्मा ने बीते मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते घर पर रखे दवाई का अधिक डोज ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
मौत की वजह बनी ये दवाई, ओवरडोज़ से गई 15 साल की इस लड़की की जान, आत्महत्या की आशंका

मौत की वजह बनी ये दवाई, ओवरडोज़ से गई 15 साल की इस लड़की की जान, आत्महत्या की आशंका

गंडई पंडरिया. नगर से 10 किलोमीटर दूर अंतिम छोर में बसे ग्राम काशीटोला वार्ड एक दैहान चौक निवासी अशोक वर्मा की 15 वर्षीय पुत्री यशोदा वर्मा ने बीते मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते घर पर रखे दवाई का अधिक डोज ले लिया। इसके चलते बालिका की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमारी सरकार गरीबों की....CM बघेल कर रहे अच्छे काम

घर वालों ने उसे रात्रि लगभग 9 बजे गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतिका 3 बहन और एक भाई में तीसरे नंबर की थी। मृतिका का बुधवार को सुबह पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें : इस हाल में बनाया युवती का वीडियो, फिर सुसाइड के लिए किया मजबूर, आरोपी को 7 साल बाद मिली कर्मों की सजा

इधर गंडई पुलिस मर्ग कायम कर घटना के कारण का पता लगा रही है। मृतिका की मां गांव में स्वास्थ्य विभाग में मितानिन है। वहीं पिता अशोक वर्मा कृषि कार्य करते हैं। मृतिका यशोदा ग्राम सुखरी के शासकीय स्कूल में कक्षा 9 वीं की छात्रा थी।