9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल परिसर की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, 23 फीट की दीवार फांदकर भाग रहे थे दो कैदी …..पुलिस ने दबोचा

Rajnandgaon Crime News : सलोनी उप जेल में बंद दो बंदी रविवार को जेल की 23 फीट दीवार फांद कर फरार होने का प्रयास कर रहे थे। एक बंदी को प्रहरियों ने जेल में ही दबोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Two prisoners were running away after climbing 23 feet wall

23 फीट की दीवार फांदकर भाग रहे थे दो कैदी

CG Crime News: खैरागढ़। Cमें बंद दो बंदी रविवार को जेल की 23 फीट दीवार फांद कर फरार होने का प्रयास कर रहे थे। एक बंदी को प्रहरियों ने जेल में ही दबोच लिया। वहीं दूसरा बंदी दीवार फांदकर बाहर निकलने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों बंदी पहले से जेल से भागने की तैयारी में जुटे थे। फरार होने की कोशिश करने वाला बंदी मोहनलाल अजमेरिया मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले का (CG Crime News) रहने वाला है, जो नाबालिग बच्ची के अपहरण और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में गिरफ्तार हुआ है।

यह भी पढ़े: सो रहे 3 वर्षीय बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली, हुई मौत.. छाया मातम

कुछ माह पहले उप जेल खैरागढ़ में बंद है। वहीं दूसरा आरोपी राजनांदगांव का निवासी अमित सिंह है, जो लूट के अपराध में बंदी है। दोनों कैदियों ने मिलकर जेल की दीवार फांदने की योजना बनाई। दीवार फांदकर मोहनलाल तो फरार हो गया, लेकिन अमित सिंग जेल कंपाउंड में ही धरा गया। मोहनलाल के फरार होने की सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और ग्रामीणों की सहायता से (Rajnandgaon News) मोहनलाल को ग्राम बफरा के खेत से धर दबोचा। फिलहाल, दोनों कैदियों पर धारा 224 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी देने से बचते रहे

मामले में जेल प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। हालांकि दोनों बंदियों को मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है, लेकिन जेल में बंदियों की प्लानिंग और (Chhattisgarh Hindi News) दीवार फांदने पर जेल प्रशासन और जिम्मेदार जवानों पर क्या कार्यवाही तय होगी। इसको लेकर जेल प्रशासन जानकारी देने से बच रहा है।

यह भी पढ़े: Online Satta : भोपाल से बंधक बनाकर दो युवकों को सुपेला के होटल में रखा, फिर किया जमकर मारपीट....ऐसा हुआ खुलासा


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग