27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी का फायदा उठा रहे ठग, 2 युवकों को ऐसे लिया झांसे में, 13 लाख रुपए लेकर हुए फरार

Chhattisgarh Hindi News : खैरागढ़ थाना क्षेत्र दो ग्रामीणों से रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बेरोजगारी का फायदा उठा रहे ठग, 2 युवकों को ऐसे लिया झांसे में, 13 लाख रुपए लेकर हुए फरार

बेरोजगारी का फायदा उठा रहे ठग, 2 युवकों को ऐसे लिया झांसे में, 13 लाख रुपए लेकर हुए फरार

राजनांदगांव. खैरागढ़ थाना क्षेत्र दो ग्रामीणों से रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दोनों प्रार्थियों की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। धोखाधड़ी करने वाला आरोपी नागपुर का निवासी है।

यह भी पढ़ें : Good News : बिलासपुर को 435 करोड़ की सौगात, 28 एकड़ जमीन पर बनेगा नया रेलवे स्टेशन

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुखदेव वर्मा निवासी ग्राम गाड़ाडीह जिला खैरागढ़ ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी गुलजारी लाल यादव पिता पुसुराम यादव निवासी भोजेपारा थाना साजा हाल पता वार्ड 25 गंगाबाग पारडी नागपुर के द्वारा रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगाने झांसा देकर 6 लाख रुपए वर्ष 2018-19 में लिया गया। रुपए लेने के बाद आरोपी द्वारा न तो नौकरी लगाई और न ही रकम वापस किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

यह भी पढ़ें : गणपति विसर्जन के दौरान हादसा : 9 वर्ष के मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत, जिंदल डैम के पास इस हाल में मिली लाश

दूसरे प्रार्थी से 7 लाख 19 हजार की ठगी

वहीं दूसरे प्रार्थी कामेश्वर वर्मा निवासी ग्राम डूमरडीह थाना गातापार जिला खैरागढ़ ़ने भी आरोपी गुलजारी लाल यादव पिता पुसुराम यादव निवासी भोजेपारा थाना साजा हाल पता वार्ड 25 गंगाबाग पारडी नागपुर के द्वारा रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगाने झांसा देकर 7 लाख 19000 रुपए वर्ष 2018-19 में लिया और नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस करने स्टाम्प में लिखकर दिया गया था। गुलजारी लाल यादव द्वारा अब तक न तो नौकरी लगाई है और न ही पैसा वापस किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग