
,
राजनांदगांव. गोविंद उत्सव के दौरान कमला कॉलेज के पास विवाद बाद एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी की शिकायत के बाद बसंतपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी आकाश यदु पिता विष्णु यदु निवासी गोकुल नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 सितम्बर की रात्रि 10 बजे कमला कॉलेज चौक में हो रहे कृष्ण जनमाष्टमी की दही लूट कार्यक्रम देखने के लिए वह अकेला गया था। दही लूट के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने घर जाने के लिए निकला था।
रात 12:30 बजे कमला कॉलेज चौक स्वामी विवेकानंद मूर्ति के पास खड़ा था। तभी आरोपी विजय कुमार साहू, चेतन साहू, चंदन देवांगन व अन्य 3 साथी सभी निवासी थाना बसंतपुर पीछे से पहुंचे और जान से मारने की नीयत से मारपीट करते धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए। शिकायत पर बसंतपुर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने तीन आरोपी विजय साहू पिता लालचंद उम्र 19 साल, निवासी वार्ड 46 तेलीपारा बसंतपुर, चंदन देवांगन पिता सुदामा उम्र 21 वर्ष कोस्टापारा महामाया चौक बसंतपुर और चेतन साहू पिता रमेश उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल के पास तेलीपारा बसंतपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर ली है। पुलिस तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Published on:
12 Sept 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
