
कार्ड बदलकर एटीएम से निकाल लिए 32 हजार रुपए, दूसरी बार हुई घटना
डोंगरगांव। Crime News : क्षेत्र में लगे एटीएम मशीनों में भी अपराधियोंं की नजर है। इन एटीएम मशीनों के माध्यम से लेनदेन करने वालों की जरा सी चूक से हजारों रुपए से हाथ धोना पड़ रहा है। इसी तरह की घटना एक बार फिर सामने आई है, जिसमें ग्राम अर्जुनी के यूनियन बैंक एटीएम में एक नवयुवक की चूक के चलते उसके खाते से बत्तीस हजार रुपए निकल गए।
लगभग तीन माह पूर्व इसी एटीएम में इसी तरह की घटना और सामने आई थी, जिसमें रूदगांव निवासी का एटीएम बदला गया था। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कविराज टोलागांव निवासी रूपेश कुमार पिता एनवर बंजारे का खाता ग्राम अर्जुनी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है, जहां से उन्हें एटीएम कार्ड जारी किया गया है।
15 अक्टूबर 23 को दोपहर जब रूपेश बैंक के सामने स्थित एटीएम कुछ रकम निकालने पहुंचा और एटीएम निकालने का प्रयास किया तो राशि नहीं निकल पायी, जिसके बाद बैलेंस चेक किया। काफी प्रयासों के बाद राशि नहीं निकलने पर रूपेश वहाँ से वापस चला गया। वहाँ से वापस निकलने के कुछ समय बाद ही 4 हजार, 10 हजार, 10 हजार और 1 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया, जिसे कोई फाल्ट समझकर व 24 घंटे में रकम वापस आ जाने की बात सोचकर अनदेखा कर दिया।
पीडि़त रूपेश ने बताया कि दूसरे दिन 16 अक्टूबर को पुन: 7000 रुपए निकलने का मैसेज आया और निकाले गए रकम की वापसी नहीं हुई, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत बैंक में दिया और सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया। फुटेज में एक अन्य व्यक्ति खड़ा था और मेरे नीचे पड़ी पर्ची उठाने के दौरान एटीएम कार्ड को ही इस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बदल दिया गया।
Published on:
20 Oct 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
