20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 शोधार्थियों को पीएचडी व उस्ताद जाकिर हुसैन को मिलेगी डी लिट उपाधि

इंदिरा कला संगीत विवि में तीन साल बाद हो रहा दीक्षांत समारोह

2 min read
Google source verification
42 researchers will get PhD and Ustad Zakir Hussain will get D Lit degree

इंदिरा कला संगीत विवि में तीन साल बाद हो रहा दीक्षांत समारोह

राजनांदगांव / खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विवि में तीन साल बाद होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह में 42 शोधार्थियों को पीएचडी और 87 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। विवि का दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को विवि के प्रेक्षागृह में आयोजित है। समारोह में मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन खान को भी विवि परिवार की ओर से डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह की तैयारियों को विवि में अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विवि की कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी।

87 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान करेगी विवि
इंदिरा कला संगीत विवि में तीन साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इससे पहले 2016 में समारोह का आयोजन हुआ था। सत्र 16-17, 17-18 व 18-19 में पिछले तीन सालों में विभिन्न शोधों पर किए गए शोध के आधार पर 42 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। दूसरी ओर तीन साल से विभिन्न विषयों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 87 छात्र-छात्राओं को डिग्री के साथ स्वर्ण पदक का वितरण भी किया जाएगा।

उस्ताद जाकिर हुसैन को मिलेगी डी लिट उपाधि
वाह ताज फेम देश के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को दीक्षांत समारोह में विवि की ओर से डीलिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके लिए विवि प्रबंधन पिछले तीन माह से जुटा था। उस्ताद की सहमति मिलने के बाद कार्यक्रम की जोरदार तैयारी की गई है। दीक्षांत समारोह के दौरान उस्ताद जाकिर हुसैन को डीलिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी तो 17 दिसंबर को प्रेक्षागृह में ही शाम को उस्ताद का तबला वादन भी होगा। दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षामंत्री उमेश पटेल, प्रभारी मंत्री मो.अकबर क्षेत्रीय विधायक सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल होगी।

समारोह की तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन
15वें दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए विवि प्रशासन पिछले माह भर से तैयारियों में जुटा है। शोधार्थियों के साथ स्वर्णपदक विजेता छात्र-छात्राओं की सूची अंतिम तौर पर तैयार करने के बाद संबंधित शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी भेजकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, सभी की मंजूरी के बाद कार्यक्रम के लिए छात्रों और शोधार्थियों की सूची तैयार की गई है। विवि प्रशासन ने समारोह के लिए कैम्पस दो स्थित नए प्रेक्षागृह की मरम्मत सहित अन्य तैयारियों को समय पर पूरा करा लिया है। यहां रंगरोगन सहित बाकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

समारोह के लिए तैयार है विवि परिसर
प्रभारी कुलसचिव इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ कांशीनाथ तिवारी ने कहा कि विवि के 15वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है। अगले सप्ताह होने वाले इस बड़े आयोजन में शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि के साथ डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।