18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक को कॉल कर मांगा बिना कपड़ों के video… ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कर खेत में की थी आत्महत्या, 6 आरोपी दूसरे राज्यों से गिरफ्तार

Blackmail Case: घुमका निवासी एक युवक की लाश कुछ दिन पहले गोपालपुर के खेत में मिली थी। युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या की थी। पुलिस की जांच में युवक द्वारा ब्लैकमेल से त्रस्त होकर आत्महत्या करने का खुलासा हुआ।

2 min read
Google source verification
suicide.jpg

Rajnandgaon Crime: घुमका निवासी एक युवक की लाश कुछ दिन पहले गोपालपुर के खेत में मिली थी। (Sextortion) युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या की थी। पुलिस की जांच में युवक द्वारा ब्लैकमेल से त्रस्त होकर आत्महत्या करने का खुलासा हुआ। पुलिस इस मामले में प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (Rajnandgaon Police) पुलिस सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रेसवार्ता में एएसपी राहुलदेव शर्मा ने बताया कि 8 फरवरी को घुमका निवासी युवक पुखराज वर्मा घर से लापता हो गया था। उसके परिजनों ने उसकी गुम होने की शिकायत घुमका थाना में किया था। युवक की लाश 12 फरवरी को गोपालपुर के खेत में मिली थी। (Blackmail Case) युवक के जहर सेवन कर आत्महत्या करने का खुलासा हुआ। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी।

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon: चाकू और रॉड से जानलेवा किया था हमला, पुलिस को आरोपी ने किया गिरफ्तार

फोन-पे से लेनदेन होने से खुला राज

इस दौरान घुमका टीआई विवेक कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल व घुमका पुलिस की टाम विवेचना में जुटी। जांच के दौरान मृतक के पीएम रिपोर्ट व युवक के मोबाईल नंबर में अंतिम बार बैंक खाता में किए गए पैसे ट्रांसफर एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के अनुसार मृतक युवक को दो मोबाइल नंबरों से अज्ञात धारकों द्वारा एक राय होकर ब्लैकमेल कर फोन-पे के माध्यम से 2,000 रुपए ट्रांसफर करवाने के बावजूद लगातार मृतक को धमकी देकर भयभीत कर आत्महत्या के लिए उकसाने का खुलासा हुआ। मृतक पुखराज वर्मा भय की वजह से घर से निकलकर जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 384, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी।

हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश का गिरोह

पुलिस मोबाइल के फोन पे में हुए लेनदेन के आधार पर आरोपियों के संभावित लोकेशन खंगाला और हरियाणा, राजस्थान व मध्यप्रदेश के लिए टीम रवाना हुई। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खाता के डिटेल के आधार पर मजदूरों के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर सेक्सटार्शन, ब्लैकमेल, एवं अन्य ऑनलाइन ठगी में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी विक्की तनवर, अनीश खान, इरशाद खान को राजस्थान, हरियाणा के मध्य सीमा भिवाडी से एवं विवेक निर्मश को उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा के मध्य ग्राम पहाडीकला से 2 गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: 2 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या, इधर मां की फांसी के फंदे पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

एएसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल नंबरों को ग्रामीणों के नाम पर खरीदकर अपने पास रखकर उन नंबरों को ऑनलाइन ठगी व सेक्सटार्शन ब्लैकमेलिंग गिरोह में शामिल सदस्यों को प्रयोग करने के लिए दे देते हैं। गिरोह के लोग फर्जी मोबाइल नबरों से राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम कामा, पहाड़ी, धर्मशाला में बैठकर लोगों को कॉल कर ऑनलाइन ठगी, सेक्सटार्शन, ब्लैकमेलिंग करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग