1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगाव के गौठान में 8 गायों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का बड़ा आरोप

Rajnandgaon news: राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला में 8 गायों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं कुछ गायों की तबीयत और भी खराब है। अचानक ही इन गायों की मौत कैसे हुई? यह जांच का विषय है।

2 min read
Google source verification
गौठान

गौठान

Chhattisgarh news: राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला में 8 गायों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं कुछ गायों की तबीयत और भी खराब है। अचानक ही इन गायों की मौत कैसे हुई? यह जांच का विषय है। ग्रामीणों की मानें तो अभी हाल ही में 9 मई को गांव में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी देवी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए गौठान में भंडारे का आयोजन किया था। भंडारे में बचे भोजन और जूठन पत्तल आदि को खाने के बाद ही यहां पशुओं की तबीयत बिगड़ी और दो दिनों में आठ गायों ने दम तोड़ दिया। कुछ और भी बीमार हैं।

मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं जिला साहू संघ अध्यक्ष सहित प्रदेश व जिलेभर के सामाजिक बंधु सहित अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम को देखते हुए गांव के गौठान में भंडारे का आयोजन किया गया था, लेकिन आयोजन कर्ता यहां साफ-सफाई कराना भूल गए। इसके फलस्वरूप बचे हुए भोजन, जूठा पत्तल, डिस्पोजल गिलास, पानी व पाऊच प्लास्टिक बोतलों सहित अन्य गंदगी गौठान में ही फैली हुई है। ग्रामीणों की माने तो इसी जूठे भोजन और पत्तल आदि को खाने के बाद ही गायाें की तबीयत बिगड़ी है।

घटना के बाद से आक्रोश है

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा, घुरवा-बारी है, लेकिन ऐसे बड़े आयोजनों में अवशेष भोजन को फेंकने और गंदगी फैलाने की वजह से ही गौधन का नुकसान हो रहा है। ऐसे में सीएम की महत्वाकांक्षी योजना पर उनके ही आयोजन और कार्यक्रम के बाद पानी फिर रहा है। आखिर इन गायों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार हैं, और पशुपालकों को इसका मुआवजा कौन देगा। पशुपालक और ग्रामीणों में इस घटना के बाद से आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़े: सीएम ने कहा- ‘महंगाई केंद्र सरकार की वजह से, छग सरकार को बदनाम किया जा रहा ’