
जिले के 83 हजार 850 गरीब परिवारों को बिजली बिल में मिलेगी राहत
राजनांदगांव. जिले के 83 हजार 850 गरीब परिवारों को बिजली बिल में सहज बिजली बिल योजना के तहत राहत देने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी गरीब परिवारों को योजना के तहत 100 रुपए मासिक फ्लेट रेट पर बिजली की सुविधा देने वाली है।
कम्पनी के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि दोनों जिलों की बीपीएल सूची 2002 एवं एसईसीसी 2011 की सूची में सम्मिलित हितग्राहियों, सौभाग्य योजना के हितग्राहियों तथा एक किलोवॉट तक अन्य सिंगल फेस घरेलू उपभोक्ताओं को 100 रुपए प्रतिमाह के फ्लेट दर पर बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्राप्त होगा।
1200 यूनिट से कम खपत की जाएगी
पटेल ने बताया कि बीपीएल सूची 2002 एवं एसईसीसी 2011 के पात्रताधारित कनेक्शनधारकों जिनकी प्रतिवर्ष विद्युत खपत अधिकतम 1200 यूनिट तक है, को 100 रुपए प्रतिमाह के फ्लेट दर पर बिजली बिल भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। एकलबत्ती नि:शुल्क विद्युत प्रदाय योजना के हितग्राहियों को फ्लेट रेट चुनने के उपरांत भी 30 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क विद्युत की पात्रता यथावत रहेगी। बशर्ते ऐसे उपभोक्ता द्वारा वार्षिक आधार पर निर्धारित 1200 यूनिट से कम खपत की जाएगी।
आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया
उन्होंने बताया कि फ्लेट रेट का विकल्प चयन करने वाले उपभोक्ता की यदि कोई बकाया राशि हो तो इस राशि की पुर्नगणना भी कुल बकाया माह के आधार पर 100 रुपए प्रतिमाह की मान से की जाएगी। पात्रताधारित कनेक्शनधारक द्वारा फ्लेट रेट पर बिलिंग का विकल्प चुनने पर यह सुविधा तब तक जारी रखी जाएगी। जब तक संबंधित उपभोक्ता द्वारा इस सुविधा को समाप्त करने के लिए लिखित में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता है।
बिल वितरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे
संजय पटेल, ईडी विद्युत वितरण कंपनी राजनांदगावं ने कहा कि राजनांदगांव जिले के 83850 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने के लिए 5 सितम्बर, से सभी 45 वितरण केन्द्रों में पुनरीक्षित बिल वितरण शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में सौभाग्य योजना अंतर्गत नवीन कनेक्शन के लिए आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे।
Published on:
29 Aug 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
